लखनऊः राजधानी लखनऊ में बीती 12 जून की देर शाम प्रॉपर्टी डीलर अमित की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. पुलिस ने खुलासा करते हुए अमित के पार्टनर सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है. हत्या में पैसे को लेनदेन का विवाद बताया जा रहा है, जिसकी वजह से वारदात अंजाम दी गई.
राजधानी लखनऊ के पीजीआई के वृंदावन कॉलोनी में हुई प्रापर्टी डीलर अमित की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने हत्या के मास्टर माइंड सहित दोनो हत्यारे भाइयों को गिरफ्तार किया है. प्रापर्टी और पैसे के विवाद में अमित की हत्या को अंजाम दिया गया था.
बीती 12 जून की देर शाम अमित अपने आफिस से बाइक से घर के लिए निकले थे तो पीछे से आए हत्यारे ने सिर में गोली मारकर उसे मौत के घाट उतार दिया. इस मामले में पुलिस और साइबर सेल की टीम ने पड़ताल की तो सनसनीखेज खुलासा हुआ.
पुलिस के मुताबिक मृतक अमित की कंपनी में उसका साथ आशीष यादव भी डायरेक्टर था और उसके बाकी पार्टनर रोहित यादव जो आशीष के साथ मिलकर कमीशन पर प्रापर्टी बिकवाने का काम करता था दोनो का प्रापर्टी के कमीशन का करीब आठ लाख रुपया अमित के ऊपर बकाया था लेकिन अमित ने रुपए देने से मना कर दिया था.
इस बीच अमित अपनी पत्नी को कंपनी में डायरेक्टर बनाने की फिराक में था. इसके बाद रोहित और आशीष ने प्लान बनाया की यदि अमित को रास्ते से हटा दिया जाए तो कंपनी पर कब्जा किया जा सकता है लिहाजा आशीष ने अपने भाई मनीष को हत्या के लिए राजी कर उससे अमित की हत्या करवा दी. लखनऊ के डीसीपी पूर्वी हृदेश कुमार का कहना है कि पुलिस ने अमित की हत्या कर सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. ये पिस्टल आशीष के पिता की है जिनकी कुछ साल पहले हत्या कर दी गई थी.
ये भी पढ़ेंः भगोड़े खनन माफिया मो. इकबाल की 506 करोड़ की संपत्ति कुर्क करने की तैयारी शुरू, पढ़िए डिटेल