लखनऊ : राजधानी के काकोरी में प्रॉपर्टी डीलर का काम करने वाले धर्मेंद्र पाल नाम के युवक को अज्ञात बदमाशों ने गोली मारी दी थी. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल प्रॉपर्टी डीलर को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया था, जहां देर रात इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. परिजनों की तहरीर पर चार लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस की पांच टीमें लगी हुई हैं. पुलिस आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है. हत्या की वजह और हमलावरों के बारे में पुलिस अभी कुछ पता नहीं लगा सकी है.
Lucknow News : गोली लगने से घायल प्रापर्टी डीलर की इलाज के दौरान मौत, चार के खिलाफ FIR
काकोरी में मंगलवार शाम को कार के अंदर ही प्रॉपर्टी डीलर धर्मेंद्र पाल (Lucknow News) को गोली मार दी गई थी. इलाज के दौरान धर्मेंद्र पाल की मौत हो गई. परिवारवालों की ओर से चार लोगों पर एफआईआर दर्ज कराई गई है.
काकोरी में मंगलवार शाम को कार के अंदर ही प्रॉपर्टी डीलर धर्मेंद्र पाल की गोली मार दी गई थी. जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. मंगलवार देर शाम बेहटा निवासी धर्मेंद्र पाल कार से अपनी साइट पर गए थे. वापस न लौटने पर चचेरा भाई पिंटू ढूंढ़ने निकला. साइट के पास ही धर्मेंद्र की कार खड़ी दिखी. कार के पास पहुंचा तो धर्मेंद्र खून से लथपथ ड्राइविंग सीट पर मिले. घरवालों ने प्रापर्टी डीलिंग में ही चार लोगों रिंकू रावत, विजय यादव, अनूप यादव, उमाशंकर यादव से रंजिश बताते हुए मुकदमा दर्ज कराया है.
विवाद की बात आई सामने :जमीन को लेकर कई लोगों से धर्मेंद्र का विवाद चल रहा था. पुलिस से लोगों ने बताया कि वह अक्सर विवादित जमीनों की खरीद फरोख्त भी करता था. ऐसे में परिवारवाले भी किसी एक व्यक्ति का नाम नहीं बता पा रहे हैं. फिलहाल पुराने विवादों में शामिल रहे लोगों के बारे में भी पुलिस जानकारी जुटा रही है.
क्या बोले डीसीपी :डीसीपी पश्चिम एस. चिनप्पा ने बताया कि मंगलवार देर शाम काकोरी में एक प्रापर्टी डीलर गोली लगने से घायल अवस्था मे मिला था. जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. घटना स्थल पर सबसे पहले पिंटू नामक एक व्यक्ति पहुंचा था, जिसने कार का दरवाजा खोला तो धर्मेंद्र घायल अवस्था मे ड्राइविंग सीट पर पड़ा हुआ था. दरवाजा खुलते ही एक तमंचा नीचे गिर गया और एक कारतूस भी मिला. पिंटू ने बताया कि उसको किसी को गाड़ी से भागते व आस पास कुछ बरामद नहीं हुआ. पिंटू ने घटना स्थल पर आशीष व सनी को बुलाकर घायल को अस्पताल ले जाते समय पुलिस को सूचना दी थी. सूचना मिलते ही पुलिस ने अस्पताल व घटना स्थल पर जांच पड़ताल किया तो गाड़ी पर गोली के कोई निशान नहीं मिले. परिजनों ने शक के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कराया है. पुलिस की पांच टीमें जांच पड़ताल में लगी हुई हैं. हर एक बिंदुओं पर जांच पड़ताल की जा रही है. घटना स्थल के पास लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं. जो भी तथ्य सामने आएंगे उसी के आधार पे आगे की कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें : Shahjahanpur News : वैलेंटाइन डे की रात प्रेमी ने प्रेमिका के घर में खुद को लगाई आग, हालत गंभीर