लखनऊ:थाना गोमती नगर विस्तार पुलिस ने शुक्रवार को रियल स्टेट कंपनी के संचालक को गिरफ्तार किया है. दरअसल 27 अक्टूबर को एक युवती ने विकासखंड निवासी अजय गौड़ पर यौन शोषण का आरोप लगाया गया. पीड़िता के मुताबिक रियल स्टेट कंपनी के संचालक अजय गौड़ ने उसे अपने ऑफिस में नौकरी पर रखा था. कुछ महीने वेतन देने के बाद अजय ने युवती को पैसा देना बंद कर दिया. इसके बाद अजय ने युवती के सामने शादी का प्रस्ताव रखा. पीड़िता का आरोप है कि अजय ने उसका यौन शोषण किया और शादी की बात को हर बार टाल जाता था. इस मामले में युवती ने गोमती नगर विस्तार थाने में 27 तारीख को शिकायत दर्ज कराई थी.
लखनऊ: शादी के नाम पर युवती का शोषण करने वाला प्रॉपर्टी डीलर गिरफ्तार - युवती से यौन शोषण के आरोप में प्रॉपर्टी डीलर गिरफ्तार
राजधानी लखनऊ में रियल एस्टेट कम्पनी संचालक ने वेतन देने की जगह महिला कर्मचारी को शादी का भरोसा दिया. युवती को बातों में फंसा कर आरोपी उसका यौन शोषण करने लगा. पीड़िता की शिकायत पर गोमतीनगर विस्तार पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है.
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
मामले में कार्रवाई करते हुए थाना गोमती नगर विस्तार पुलिस ने रियल स्टेट कंपनी संचालक अजय कुमार गौड़ को गिरफ्तार कर लिया है. अजय पर आरोप है कि उसने अपनी ऑफिस में एक युवती को शादी का झांसा देकर यौन शोषण किया. युवती ने इस मामले में 27 अक्टूबर को थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी. पुलिस ने इस मामले में मिशन शक्ति के अंतर्गत अजय कुमार को गिरफ्तार किया है. महिलाओं की सुरक्षा के लिए चलाए जा रहे मिशन शक्ति अभियान से महिलाओं को काफी शक्ति मिली है.