उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ में प्रॉपर्टी डीलर हत्याकांड: भाई की तहरीर पर FIR दर्ज - Murder of property dealer Amit Kumar Gautam

सोमवार देर शाम लखनऊ के पीजीआई थाना क्षेत्र में प्रॉपर्टी डीलर हत्याकांड (Property Dealer Amit Kumar Gautam Murder Case) मामले में 24 घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस हत्यारों तक नहीं पहुंच पाई. मंगलवार को पुलिस ने प्रॉपर्टी डीलर के भाई की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया.

Etv Bharat
Property dealer murder case in Lucknow लखनऊ में प्रॉपर्टी डीलर हत्याकांड प्रापर्टी डीलर अमित कुमार गौतम की हत्या Murder of property dealer Amit Kumar Gautam Property Dealer Amit Kumar Gautam Murder

By

Published : Jun 14, 2023, 6:53 AM IST

लखनऊ: पीजीआई कोतवाली क्षेत्र के वृन्दावन योजना सेक्टर 19 में प्रापर्टी डीलर अमित कुमार गौतम की हत्या (Property dealer murder case in Lucknow ) के मामले में 24 घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस खाली हाथ हैं. वहीं मृतक अमित कुमार गौतम के भाई अजीत कुमार गौतम की तहरीर पर मंगलवार को पीजीआई पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया. पुलिस का कहना है कि परिजनों ने किसी पर कोई शक नहीं जताया है.

दो लोगों से पुलिस ने की पूछताछ: पीजीआई पुलिस ने शक के आधार पर दो लोगों को हिरासत में लेकर अधिकारियों की मौजूदगी में पूछताछ की. कई उच्च अधिकारियों ने कोतवाली में डेरा डाला हुआ है. पुलिस सूत्रों का कहना है कि हत्या भाड़े के शूटर्स से हत्या (Property Dealer Amit Kumar Gautam Murder) कराने की आशंका है. कोई मोबाइल नंबर उस समय वहां ट्रेस नहीं हो रहा है. पुलिस पुराने तरीके से ही आरोपियों की तलाश कर रही है.

10 करोड़ की प्लॉटिंग को आधार मानकर पुलिस ढूंढ रही सुराग:पुलिस निगोहां लखनऊ इलाके में करीब 10 करोड़ रुपये से शुरू की गई बड़ी साइट को केंद्र मानकर तफ्तीश कर रही है. पुलिस को अंदेशा है कि कहीं इस प्रापर्टी की खरीद को लेकर कोई दुश्मनी तो नहीं थी.


सीसीटीवी फुटेज से नहीं मिली मदद: प्रापर्टी डीलर अमित कुमार गौतम की हत्या के मामले में पीजीआई थाने के इंस्पेक्टर राणा राजेश कुमार सिंह का कहना है कि सीसीटीवी कैमरे की फुटेज से कोई मदद नहीं मिली. प्रयास किया जा रहा है कि बाइक का नंबर ट्रेस हो जाए. वहीं डीसीपी, एडीसीपी, एसीपी भी कोतवाली पीजीआई थाने पहुंचे.

जांच के लिए तीन टीमें गठित: इंस्पेक्टर पीजीआई राणा राजेश कुमार सिंह ने बताया कि 5 पुलिस टीमों का गठन किया गया है. सुरागों के आधार पर दबिश दी जा रही है. जल्द ही खुलासा होने की उम्मीद है. सोमवार देर शाम करीब 8 बजे प्रापर्टी डीलर अमित कुमार गौतम की पीजीआई के वृंदावन योजना सेक्टर 19 में उनके कार्यालय के सामने ही हत्या कर दी गई थी.

ये भी पढ़ें- मगरमच्छ ने किशोर को बनाया शिकार तो लोगों ने नदी से पकड़कर बांस से पीट पीटकर मार डाला, देखें VIDEO

ABOUT THE AUTHOR

...view details