उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Promotion to SDM : 11 पीसीएस अधिकारियों का प्रमोशन, जानिए कौन कहां है तैनात - order of appointment department

यूपी के 11 पीसीएस अधिकारियों को समय मान वेतन बढ़ोतरी के साथ पदोन्नति (Promotion to SDM) दी गई है. वर्ष 2015 और 2016 बैच के इन अफसरों की पदोन्नति वर्ष 2020 और 2021 में निर्धारित हुई थी.

c
c

By

Published : Jan 17, 2023, 10:19 PM IST

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के 11 पीसीएस अधिकारियों को समय मान वेतन बढ़ोतरी के साथ पदोन्नति दी गई है. सभी अधिकारी अलग-अलग जिलों में उप जिलाधिकारी के पद पर तैनात हैं. वर्ष 2015 और 2016 बैच के अफसरों की पदोन्नति वर्ष 2020 और 2021 में निर्धारित थी. जो कि हाल ही में हुई विभागीय पदोन्नति समिति की बैठक के बाद दे दी गई है. इस संबंध में शासन की नियुक्ति विभाग की ओर से आदेश जारी कर दिया गया है. युवा अधिकारियों को पदोन्नति के बाद शासन की ओर से निर्देशित किया गया है कि वे अब अधिक तत्परता से काम करें. जिससे वे शासन की प्राथमिकताओं पर खरे उतरे.


इन पीसीएस अफसरों को मिली पदोन्नति : ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी बहराइच, रमेश यादव औरैया, पंकज कुमार, कासगंज, राहुल कश्यप हरदोई, अंजुम अलीगढ़ विकास प्राधिकरण, मंगलेश दुबे बलरामपुर, दीपेंद्र यादव कौशम्बी, प्रकाश चंद्र मथुरा प्रसून द्विवेदी नोएडा, डॉ. संतोष कुमार उपाध्याय ललितपुर, ज्योत्सना बंधु इटावा, सभी अधिकारियों के पदोन्नति का शासनादेश नियुक्ति विभाग की ओर से जारी किया गया है. नियुक्ति विभाग के विशेष सचिव मदन सिंह की ओर से ही आदेश जारी किया गया है. जिसमें राज्यपाल उत्तर प्रदेश की ओर से पदोन्नति का आदेश दिया गया है. सभी को बढ़ा हुआ पद मान अगले माह से मिलने लगेगा.

शासन के आदेश के मुताबिक उत्तर प्रदेश सिविल सेवा (कार्यकारी शाखा) सेवा नियमावली 1982 ( यथासंशोधित) में विहित प्राविधान अनुसार 5 वर्ष की नियमित एवं संतोषजनक सेवा पूर्ण करने वाले वेतनमान 15600-39100/- एवं ग्रेड पे 5400/- में कार्यरत उपजिलाधिकारियों को वेतन बढ़ोतरी दी गई. समयमान वेतनमान 15600-39100/- एवं ग्रेड पे 6600/- (वर्तमान पे मैट्रिक्स के लेवल-11 में वेतनमान 67700- 208700) में, वैयक्तिक रूप से अनुमन्य किए जाने की राज्यपाल से स्वीकृति ली गई है.

यह भी पढ़ें : Prayagraj Magh Mela : प्रयागराज के माघ मेले में कौन बांट रहा था इस्लामिक किताबें, कहां से हो रही थी फंडिंग, यहां जानें सब कुछ

ABOUT THE AUTHOR

...view details