लखनऊ :सरकार नेराजस्व विभाग में तैनात लेखपाल और राजस्व निरीक्षकों को विधानसभा चुनाव से पहले प्रमोशन का तोहफा देने का फैसला किया है. राजस्व विभाग के अपर मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने पिछले करीब तीन साल से लंबित राजस्व निरीक्षक और लेखपालों के प्रमोशन किए जाने के आदेश दिए हैं. अपर मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह की तरफ से दिए गए आदेश के अनुसार तीन महीने में राजस्व निरीक्षक और लेखपालों के पदोन्नति के मामले निस्तारित किए जाएं.
राजस्व विभाग में पिछले तीन साल से राजस्व निरीक्षक और लेखपाल अपने प्रमोशन का इंतजार कर रहे थे. अब विधानसभा चुनाव से पहले क्षेत्र स्तर पर काम करने वाले राजस्व निरीक्षक और लेखपालों को पदोन्नति का तोहफा देने का फैसला किया गया है. इससे लेखपालों में पिछले लंबे समय से चल रही नाराजगी को भी दूर किया जाएगा. इससे स्वाभाविक रूप से इससे विधानसभा चुनाव में सत्तारूढ़ भाजपा को लाभ भी मिल सकता है.
उत्तर प्रदेश में 2017 के बाद से राजस्व निरीक्षक और लेखपालों की पदोन्नति नहीं हो पाई थी. लेखपाल संघ की तरफ से कई बार मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव को पत्र भेजकर पदोन्नत कराए जाने की मांग की गई. अब 3 महीने में पदोन्नत के मामलों को निस्तारित किए जाने के आदेश अपर मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह की तरफ से दिए गए हैं. यूपी में लेखपाल संवर्ग के 2500 पद हैं. वहीं करीब 3000 पद राजस्व निरीक्षकों के हैं, जिनका प्रमोशन किया जाना है.