लखनऊ: पुलिस विभाग के 17 आईपीएस अफसरों को पदोन्नति का तोहफा मिला है पुलिस विभाग से मिली जानकारी के अनुसार विभागीय पदोन्नति बैठक में 17 आईपीएस अफसरों का प्रमोशन किया गया है. इनमें राजीव मल्होत्रा, सुधीर कुमार सिंह, अरविंद भूषण पांडेय, विनोद कुमार मिश्रा, श्रीपति मिश्रा, सर्वेश कुमार राणा, डीएन पांडेय, कैलाश सिंह अब पुलिस अधीक्षक से पुलिस उप महानिरीक्षक यानी डीआईजी के पद पर प्रमोट किए गए हैं.
इसी प्रकार बालेदु भूषण सिंह, जुगल किशोर, अजय कुमार सिंह की भी पदोन्नति हुई है. इन सभी अफसरों को 2008 बैच आवंटित किया गया है. इसी तरह बाबूराम, दयानंद मिश्रा, राकेश प्रकाश सिंह, गीता सिंह, योगेश सिंह व नागेश्वर सिंह भी डीआईजी बनाए गए हैं और इन अफसरों को 2007 बैच आवंटित किया गया है.