लखनऊ: बेसिक शिक्षा विभाग में बीते कई महीनो से ट्रांसफर का इंतजार कर रहे शिक्षकों को विभाग की तरफ से नए साल पर तोहफा दिया गया है. बेसिक शिक्षा परिषद की तरफ से शिक्षकों के पदोन्नति और जिले के अंदर व दूसरे जिले में परस्पर तबादले का आदेश जारी कर दिया गया है. जनवरी से इन दोनों प्रक्रियाओं से प्रदेश के करीब 40,000 से अधिक शिक्षकों को लाभ मिलने की संभावना है. इस संबंध में बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव प्रताप सिंह बघेल ने आदेश जारी किया है उनके द्वारा जारी आदेश के अनुसार पदोन्नति प्रक्रिया अध्यापक सेवा नियमावली 1981 के अनुसार होगी.
नया साल लगते ही यूपी में शिक्षकों की मौज! इसी महीने होगा प्रमोशन और ट्रांसफर, प्रोसेस 3 दिन में - बेसिक शिक्षा विभाग
बेसिक शिक्षा विभाग में प्रमोशन और म्युचुअल ट्रांसफर प्रक्रिया (Promotion and mutual transfer in UP Basic Education Department) 6 जनवरी से शुरू होगी. करीब 23152 शिक्षक को अंतर्जनपदीय ट्रांसफर में फायदा मिल सकता है.
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Jan 1, 2024, 9:31 AM IST
|Updated : Jan 1, 2024, 10:33 AM IST
यह पूरी प्रक्रिया 3 दिन में पूरी होगी. ज्ञात हो कि बीते साल 2 जून 2023 को विभाग की तरफ से स्थानांतरण के लिए आदेश जारी हुआ था. इसके बाद बेसिक शिक्षा परिषद में स्थानांतरण की प्रक्रिया चल रही है. अंतर्जनपदीय स्थानांतरण को पोर्टल पर आवेदन मांगे गए थे. पोर्टल पर ही जोड़ बनाने की कार्रवाई हुई एक दूसरे के स्थान पर स्थानांतरण के लिए सहमति होने पर प्रक्रिया आगे बढ़ी. इसके बाद 20752 शिक्षकों का स्थानांतरण बीते साल किया गया. इसके अलावा पारस्परिक अंतर्जनपदीय स्थानांतरण को ऑनलाइन आवेदन लिए गए थे.