लखनऊ: 23 आईपीएस अधिकारियों की प्रमोशन की जारी हुई सूची - लखनऊ समाचार
यूपी में 23 आईपीएस अधिकारियों को प्रमोशन दिया गया है. इस बाबत प्रमोशन पाए अधिकारियों के नाम की सूची भी जारी कर दी गई है.
लखनऊ:नव वर्ष में भारतीय पुलिस सेवा के यूपी कैडर के 23 आईपीएस अधिकारियों को प्रमोशन का तोहफा मिला है. गृह विभाग ने मुख्यमंत्री से अनुमति मिलने के बाद प्रमोशन का आदेश जारी कर दिया है. जिन अधिकारियों को प्रमोशन दिया गया है. उनमें 6 पुलिस उपमहानिरीक्षक को पुलिस महा निरीक्षक, 8 वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को पुलिस उपमहानिरीक्षक और 9 पुलिस अधीक्षक को पुलिस सेवा का सेलेक्शन ग्रेड दिया गया है. वही प्रमोशन पाकर अब नव वर्ष में यह अधिकारी नए पद ग्रहण करेंगे.
23 आईपीएस अधिकारियों का हुआ प्रमोशन
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अनुमति मिलने के बाद गुरुवार को गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव अवनीश कुमार अवस्थी ने 23 आईपीएस अधिकारियों के प्रमोशन की लिस्ट जारी कर दी है.
ये अधिकारी बने आईजी
प्रमोशन पाने वाले भारतीय पुलिस सेवा के आईपीएस अधिकारियों में राजेश मोदक ,विनय कुमार यादव, हीरालाल, शिव शंकर सिंह ,राकेश सिंह और राजेश कुमार पांडे डीआईजी से आईजी बने हैं.
ये अधिकारी बने डीआईजी
वहीं अमित पाठक, विनोद कुमार सिंह, जोगिंदर कुमार, रविशंकर, छवि ,प्रतिभा अंबेडकर, नितिन तिवारी अशोक कुमार थर्ड और अनिल कुमार सिंह एसएसपी से डीआईजी बन गए हैं.
इन्हें मिला सेलेक्शन ग्रेड
2008 बैच के सुरेश राव, आनंद कुलकर्णी ,अमित वर्मा, भारती सिंह, विपिन कुमार मिश्रा, माधव प्रसाद वर्मा, सभा राज ,स्वामी प्रसाद ,सौमित्र यादव को सेलेक्शन ग्रेड के पद पर प्रोन्नति दी गई है.