उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हल्के वाहनों के लिए मार्च के बाद खोल दिया जाएगा पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे - प्रोजेक्ट माॅनिटरिंग ग्रुप

मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी की अध्यक्षता में मंगलवार को प्रोजेक्ट माॅनिटरिंग ग्रुप की बैठक हुई. इसमें पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे, बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस-वे, गोरखपुर-आजमगढ़ लिंक एक्सप्रेस-वे, गंगा एक्सप्रेस-वे के निर्माण और डिफेन्स काॅरिडोर की प्रगति की समीक्षा की गई.

प्रोजेक्ट माॅनिटरिंग ग्रुप बैठक.
प्रोजेक्ट माॅनिटरिंग ग्रुप बैठक.

By

Published : Jan 6, 2021, 1:57 AM IST

लखनऊ: पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का मेन कैरिज-वे 31 मार्च तक पूरा हो जायेगा. सर्विस रोड आगामी 31 जुलाई तक और सम्पूर्ण कार्य अक्टूबर 2021 तक पूरा कर लिया जाएगा. हल्के वाहनों का आवागमन मार्च 2021 के बाद चालू हो जाएगा. वहीं, बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस-वे 28 फरवरी 2022 तक एक साइड और दोनों साइड 30 अप्रैल 2022 तक आवागमन के लिए खोला जाएगा.

यात्री सुविधाएं मुहैया कराने के निर्देश

मुख्य सचिव ने कहा कि पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का मेन कैरिज-वे 31 मार्च 2021 तक चालू होने के साथ ही हल्के वाहनों का आवागमन शुरू हो जाएगा. इसके लिए पब्लिक यूटिलिटी एवं पेट्रोल पम्प आदि की जरूरी व्यवस्थाएं समय से सुनिश्चित की जाएं. उन्होंने कहा कि सड़क निर्माण के साथ-साथ अन्य जरूरी व्यवस्थाएं भी समयबद्ध रूप से की जानी चाहिए, ताकि एक्सप्रेस-वे पर यात्रा करने वालों को कोई असुविधा न हो. उन्होंने आवागमन चालू करने के साथ ही एक्सप्रेस-वे पर टाॅयलेट्स, फ्यूल पम्प्स, खान-पान आदि की भी व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराने को कहा है.


गूगल मैप से जुड़ेगा पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे

उन्होंने पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे को गूगल मैप से जोड़़ने के निर्देश दिए. पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के सम्बन्ध में बताया गया कि मेन कैरिज वे 31 मार्च 2021 तक पूरा हो जाएगा. सर्विस रोड 31 जुलाई 2021 तक और सम्पूर्ण कार्य अक्टूबर 2021 तक पूरा हो जाएगा. हल्के वाहनों का आवागमन मार्च 2021 के पश्चात चालू हो जाएगा. पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे में सात दीर्घपुल बनाए जा रहे हैं. कार्य की भौतिक प्रगति 90.32 प्रतिशत है. 22 फ्लाईओवर बनाए जा रहे हैं. इसकी भौतिक प्रगति करीब 75 प्रतिशत है.

बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस-वे की भौतिक प्रगति 32.31 प्रतिशत

बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस-वे निर्माण की समीक्षा में बताया गया कि 28 फरवरी 2022 तक सड़क के एक साइड आवागमन शुरू हो जाएगा. दोनों साइड 30 अप्रैल 2022 तक आवागमन के लिए खोल दिए जाएंगे. बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस-वे का सम्पूर्ण कार्य 30 दिसम्बर 2022 तक पूरा कर लिया जाएगा. बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस-वे के निर्माण की भौतिक प्रगति 32.31 प्रतिशत है.

जून तक गंगा एक्सप्रेस-वे की भूमि खरीद ली जाएगी

गोरखपुर-आजमगढ़ लिंक एक्सप्रेस-वे के निर्माण की प्रगति समीक्षा में बताया गया कि अप्रैल 2022 तक मेन कैरिज-वे चालू हो जाएगा और दिसम्बर 2022 तक प्रोजेक्ट का सम्पूर्ण कार्य पूरा हो जाएगा. गंगा एक्सप्रेस-वे निर्माण की प्रगति समीक्षा में बताया गया कि भूमि क्रय करने की कार्यवाही प्रारंभ कर दी गई है. जून 2021 तक यह कार्य पूरा कर लिया जाएगा. उन्होंने जिलावार और माहवार भूमि क्रय करने का लक्ष्य निर्धारित कर सम्बन्धित जिलों के जिलाधिकारियों को भी अवगत कराने को कहा.

डिफेन्स इण्डस्ट्रियल काॅरिडोर प्रोजेक्ट की समीक्षा में बताया गया कि अलीगढ़ में 60.7400 हेक्टेयर भूमि की उपलब्धता के सापेक्ष 100 प्रतिशत भूमि आवंटित की जा चुकी है. बैठक में अपर मुख्य सचिव गृह एवं यूपीडा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी अवनीश कुमार अवस्थी, अपर मुख्य सचिव कार्यक्रम क्रियान्वयन कुमार कमलेश, अपर मुख्य सचिव औद्योगिक विकास आलोक कुमार सहित सम्बन्धित विभागों के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details