लखनऊः लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रगतिशील कृषक सम्मेलन के दौरान कृषकों को सम्मानित किया. इस अवसर पर 11 कृषक उत्पादक संगठनों को 60 लाख रुपये का स्वीकृति पत्र देते हुए प्रथम किस्त के रूप में 18 लाख रुपये का डमी चेक का वितरण किया गया. इसके साथ-साथ कस्टम हायरिंग सेंटर के 10 लाभार्थियों को प्रतीक स्वरूप ट्रैक्टर की चाबी भेंट की गई.
कृषक सम्मेलन कार्यक्रम के अंतर्गत एक नवीन कृषि विज्ञान केंद्र का शिलान्यास किया गया. यह केंद्र आने वाले दिनों में ‘कृषकों को देखो और विश्वास करो’ की अवधारणा पर जनपद अमरोहा में स्थापित किया जाना प्रस्तावित है. एक ही छत के नीचे समस्त कृषि निवेश उन्नत तकनीकी एवं प्रशिक्षण दिए जाने के उद्देश्य से पांच कृषि कल्याण केंद्रों का शिलान्यास किया गया.
इसमें बाराबंकी में फतेहपुर और रामनगर विकासखंड, हरदोई में मल्लावां, टोडरपुर एवं पीलीभीत विकासखंड में स्थापित होंगे. कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि उत्तर प्रदेश में द मिलियन फार्मर स्कूल के रूप में एक अनूठी किसान पाठशाला शुरू की गई है. इसके परिणाम बहुत उत्साहवर्धक हैं.