लखनऊ. एनसीसी निदेशालय (NCC Directorate) उत्तर प्रदेश ने रविवार को बीबीएयू के सभागार में एनसीसी दिवस मनाया. अपर महानिदेशक एनसीसी (यूपी) मेजर जनरल संजय पुरी, एसएम, वीएसएम मुख्य अतिथि थे. कार्यक्रम में लखनऊ ग्रुप के अधिकारी, कर्मचारी और एनसीसी कैडेट शामिल हुए. इस दौरान मुख्य अतिथि को औपचारिक गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया.
एनसीसी ग्रुप (NCC Group) लखनऊ के सभी विंग सेना, नौसेना और वायु सेना के कैडेटों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों का शानदार प्रदर्शन किया. नेवल और एयर विंग एनसीसी ने एनसीसी की तकनीकी प्रगति की झलक दिखाते हुए प्रभावशाली एयरो और शिप मॉडल भी प्रदर्शित किए. इस अवसर पर अपर महानिदेशक ने मेधावी कैडेटों को मुख्यमंत्री स्वर्ण और रजत पदक पुरस्कार और उत्कृष्ट सहयोगी एनसीसी अधिकारियों (एएनओ), बालिका कैडेट प्रशिक्षकों (जीसीआई) और स्थायी प्रशिक्षक स्टाफ (पीआई स्टाफ) को उनकी अनुकरणीय सेवा के लिए सम्मानित किया.
एनसीसी दिवस पर दिखी प्रगति की झलक, कैडेटों ने सांस्कृतिक प्रस्तुति में दिखाई प्रतिभा - नेवल और एयर विंग एनसीसी
एनसीसी निदेशालय (NCC Directorate) उत्तर प्रदेश ने रविवार को बीबीएयू के सभागार में एनसीसी दिवस मनाया. अपर महानिदेशक एनसीसी (यूपी) मेजर जनरल संजय पुरी, एसएम, वीएसएम मुख्य अतिथि थे. कार्यक्रम में लखनऊ ग्रुप के अधिकारी, कर्मचारी और एनसीसी कैडेट शामिल हुए. इस दौरान मुख्य अतिथि को औपचारिक गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया.
मुख्य अतिथि (chief guest) ने बताया कि राष्ट्रीय कैडेट कोर का गठन 1948 में संसद के एक अधिनियम द्वारा किया गया था. यह दुनिया का सबसे बड़ा वर्दीधारी युवा संगठन है. इसके लगभग 16 लाख कैडेट भारत में हैं. एनसीसी न केवल बुनियादी सैन्य विषयों में कैडेटों को प्रशिक्षित करता है, बल्कि युवाओं में अनुशासन, नेतृत्व, सामुदायिक सेवा और सांस्कृतिक और साहसिक गतिविधियों के गुणों को विकसित करने में भी मार्गदर्शन करता है. एडीजी ने यूपी एनसीसी निदेशालय को सहयोग देने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रमुख सचिव माध्यमिक शिक्षा दीपक कुमार के प्रति भी आभार व्यक्त किया.
यह भी पढ़ें : फर्जी दस्तावेज़ से सस्ते दाम पर बेच रहा था LDA की जमीनें, पांच साल बाद चढ़ा हत्थे