उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अमर शहीद बाबा दीप सिंह के जन्मदिवस पर सजेगा दीवान, होंगे कार्यक्रम - Baba Deep Singh

सिख पंथ के महान योद्धा अमर शहीद बाबा दीप सिंह के जन्मदिवस पर 24 जनवरी से तीन दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. कार्यक्रम का आयोजन बाबा दीप सिंह जी सोसाइटी एवं ऐतिहासिक गुरुद्वारा श्री गुरु तेग बहादुर साहिब यहियागंज संयुक्त रूप से करेंगे.

अमर शहीद बाबा दीप सिंह.
अमर शहीद बाबा दीप सिंह.

By

Published : Jan 22, 2021, 4:23 AM IST

लखनऊ: सिख पंथ के महान योद्धा अमर शहीद बाबा दीप सिंह के जन्मदिवस पर 24 जनवरी से तीन दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. कार्यक्रम का आयोजन बाबा दीप सिंह जी सोसाइटी एवं ऐतिहासिक गुरुद्वारा श्री गुरु तेग बहादुर साहिब यहियागंज संयुक्त रूप से करेंगे.

अमर शहीद बाबा दीप सिंह.
बाबा दीप सिंह के जीवन पर आधारित फिल्म का होगा प्रदर्शनगुरुद्वारा साहिब में 24 जनवरी को दोपहर 12 बजे बाबा दीप सिंह के जीवन पर आधारित फिल्म 'अनोखे अमर शहीद बाबा दीप सिंह' दिखाई जाएगी. आयोजन में मुख्य रूप से साहिब ज्ञानी जसविंदर सिंह, पूर्व मुख्य ग्रन्थी श्रीदरबार साहिब, अमृतसर और रागी भाई सुरेंद्र सिंह मनी, अमृतसर विशेष रूप से भाग लेंगे.


25 और 26 को सजेगा दीवान
25 जनवरी की शाम 7 से रात 11 बजे तक दीवान सजेगा. क्रार्यक्रम के तहत 26 जनवरी को प्रातः 11 बजे से शाम 5 बजे तक दीवान सजेगा. दीवान की समाप्ति पर श्री गुरु ग्रंथ साहिब पर गुलाब के फूलों की वर्षा होगी.

मेडिकल कैंप लगेगा
डॉक्टर अमरजोत सिंह के नेतृत्व में राजधानी के प्रतिष्ठित चिकित्सकों द्वारा फ्री मेडिकल कैंप, फ्री मेडिसिन वितरण और लॉयन परमजीत सिंह जग्गी के नेतृत्व में ब्लड डोनेशन कैंप लगाया जाएगा.

सिक्खी आर्ट कंपटीशन होगा
जत्थेदार जसबीर सिंह के नेतृत्व में शस्त्र प्रदर्शनी और विभिन्न कार्यक्रम होंगे. चार साहबजादों और बाबा दीप सिंह के जीवन पर आधारित सिक्खी आर्ट कंपटीशन होगा. समाज के लिए उत्कृष्ट कार्य करने वाली संस्थाओं को बाबा दीप सिंह जी अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा.

कार्यक्रम में राजधानी के सभी गुरुद्वारे होंगे शामिल
बाबा दीप सिंह जी सोसायटी के संस्थापक और गुरुद्वारा सचिव मनमोहन सिंह हैप्पी ने बताया कि डॉक्टर गुरमीत सिंह के संयोजन में यह कार्यक्रम होगा. दोनों दिन के कार्यक्रम में राजधानी की सभी धार्मिक संस्थाएं और गुरुद्वारा साहिब के सदस्य शामिल होंगे. दोनों दिन गुरु का अटूट लंगर वितरित किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details