उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

BJP स्थापना दिवस: प्रदेश मुख्यालय पर सीएम योगी ने लहराया पार्टी का झंडा, सुना PM मोदी का संबोधन

आज भारतीय जनता पार्टी अपने स्थापना दिवस मना रही है. स्थापना दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश मुख्यालय पर भाजपा का झंडा लहराया. इसके अलावा आज प्रधानमंत्री और भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं को डिजिटल माध्यम से सम्बोधित किया.

BJP स्थापना दिवस
BJP स्थापना दिवस

By

Published : Apr 6, 2021, 10:25 AM IST

Updated : Apr 6, 2021, 2:31 PM IST

लखनऊ:भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस पर मंगलवार को पार्टी के प्रदेश मुख्यालय भवन पर झंडा लगाया गया. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल, प्रदेश महामंत्री गोविंद नारायण शुक्ला, प्रदेश उपाध्यक्ष व पंचायत चुनाव प्रभारी विजय बहादुर पाठक, कार्यालय प्रभारी भारत दीक्षित, सह प्रभारी चौधरी लक्ष्मण, सरकार के मंत्री डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा, मंत्री उपेंद्र तिवारी समेत अन्य नेता भी मौजूद रहे. इसके बाद प्रधानमंत्री वर्चुअल माध्यम से देशभर के भाजपा कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे. पार्टी दफ्तर में ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत अन्य नेता भी प्रधानमंत्री मोदी को सुना.

सीएम योगी ने लहराया पार्टी का झंडा.

पंचायत चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है भाजपा का कार्यक्रम

भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस पर देशभर में कार्यकर्ताओं से उनके घरों पर पार्टी का झंडा लगाने की अपील की गई है. पार्टी ने सभी बूथों पर अपनी पहुंच बनाने के लिए पूरा ताना-बाना बुन रखा है. पार्टी के कार्यकर्ता, संगठन के पदाधिकारी बूथों पर पहुंचकर पार्टी का झंडा लगा रहे हैं. पार्टी भले ही अपने स्थापना दिवस पर इस तरह से कार्यक्रम कर रही है, लेकिन इसे पंचायत चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है. माना जा रहा है कि भाजपा आज से ही पूरी ताकत के साथ पंचायत चुनाव में उतर रही है. ज्ञात हो कि भाजपा पहले चरण के जिला पंचायत सदस्य पद के लिए उम्मीदवारों की सूची जारी कर चुकी है. दूसरे चरण की सूची आज जारी की जा सकती है.

सीएम योगी ने मंत्रियों सहित पीएम मोदी का संबोधन सुना.

पार्टी का झंडा लगाएंगे कार्यकर्ता
इस मौके पर सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता अपने-अपने घरों पर पार्टी का झंडा लगाएंगे. इसके निर्देश उन्हें दिए जा चुके हैं. वहीं प्रदेश के विभिन्न जिलों में आयोजित कार्यक्रमों में मंत्री, सांसद और विधायक हिस्सा लेंगे. वहीं भाजपा पदाधिकारी बूथ समिति की बैठक भी करेंगे. बता दें कि 6 अप्रैल, 1980 को बीजेपी की स्थापना हुई थी.

भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने दी बधाई.

सीएम ने दी बधाई
सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर भाजपा कार्यकर्ताओं को स्थापना दिवस की बधाई दी है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, 'भारतीय राजनीति को उदात्त लोकतांत्रिक, मानवीय एवं राष्ट्रीय मूल्यों से प्रदीप्त करने वाली भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस की सभी प्रतिबद्ध व समर्पित कार्यकर्ताओं को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं.'

सीएम योगी ने दी बधाई.
Last Updated : Apr 6, 2021, 2:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details