लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार के 4 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में नगर निगम लखनऊ द्वारा महानगर स्थित कल्याण मण्डप पर मिशन व्यापारी कल्याण एवं रोजगार कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसमें मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री आशुतोष टण्डन, महापौर संयुक्ता भाटिया, मंत्री ब्रजेश पाठक, महेंद्र सिंह, विधायक सुरेश तिवारी, सुरेश श्रीवास्तव ने पीएम स्वनिधि योजना के लाभार्थियों को चेक और प्रमाण पत्र वितरित किया.
अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को मिल रहा है योजनाओं का लाभ- संयुक्ता भाटिया
उत्तर प्रदेश सरकार के 4 साल पूरे होने पर लखनऊ में मिशन व्यापारी कल्याण एवं रोजगार कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस दौरान महापौर संयुक्ता भाटिया ने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने अपराधियों पर लगाम लगाई है.
महापौर संयुक्ता भाटिया ने लाभार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि योगी के कार्यकाल में कोई दंगा नहीं हुआ. यह सरकार की बड़ी उपलब्धि है. पहले जहां रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और बाजारों में स्लोगन लिखा रहता था कि कोई अनजान वस्तु को हाथ न लगाएं उसमें बम हो सकता है, आज योगी के नेतृत्व में हमारी सरकार ने सबके अंदर सुरक्षा का माहौल पैदा करने का काम किया है और ऐसे डरावने स्लोगन की जगह स्वच्छ्ता अभियान के स्लोगनों ने ले ली है.
मुख्यमंत्री ने लगाई अपराधियों पर लगाम
महापौर संयुक्ता भाटिया ने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने अपराधियों पर लगाम लगाई है. पहले जहां पुलिस अपराधियों से डरती थी आज वही अपराधी पुलिस के डर से प्रदेश छोड़ कर भाग रहे हैं. महापौर ने आगे कहा कि पहले यूपी में केंद्र सरकार की योजनाओं को जगह नहीं दी जाती थी. अगर केंद्र सरकार की योजनाओं को पुरानी सरकार लागू करती तो बड़ा परिवर्तन हो सकता था. हमारी सरकार के मुख्यमंत्री ने इन्हें लक्ष्य बनाकर लागू किया. उन्होंने कहा कि आज प्रधानमंत्री आवास योजना के मोर्चे पर यूपी नंबर वन है. प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना में सिर्फ लखनऊ में ही 35 हजार लोगों को 10 हजार रुपये का लोन उपलब्ध करा के उन्हें रोजगार और आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ाकर आत्मसम्बल प्रदान किया गया है.