उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

योगी सरकार के चार साल पूरे होने पर कार्यक्रम का आयोजन, पहुंची विमला बाथम - मिशन शक्ति के तहत कार्यक्रम का आयोजन

राजधानी लखनऊ में योगी सरकार के चार साल पूरे होने पर मिशन शक्ति के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मौजूद समाजसेवी महिलाओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया.

मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंची विमला बाथम
मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंची विमला बाथम

By

Published : Mar 23, 2021, 7:55 AM IST

लखनऊ: प्रदेश सरकार के कार्यकाल का 4 साल बीत चुका है. इसी के तहत सोमवार को कल्याण मंडप में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर महिला आयोग की अध्यक्ष विमला बाथम पहुंची थी. इस दौरान महिलाओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया.

महिलाओं को दिया गया प्रशस्ति पत्र.

प्रदेश के विकास के लिए सरकार प्रतिबद्ध
महिला आयोग की अध्यक्ष विमला वाथम ने बताया कि महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए प्रदेश सरकार ने 4 वर्षों में बहुत कुछ किया है. सरकार सभी वर्गों के लिए तमाम योजनाएं चला रही हैं. सभी धर्मों, सभी समुदाय के लोगों के लिए सरकार पूरी तरह से प्रतिबद्ध है. सरकार ने रोजगार से लेकर विकास तक हर तरफ काम किया है. आज हर क्षेत्र में सरकार ने योजनाओं के क्रियान्वयन में सफलता हासिल की है. साथ ही महिलाओं की सुरक्षा पर भी विशेष जोर दिया है. कहा कि प्रदेश में किसी भी महिला को कोई शिकायत है तो वह महिला आयोग से मदद ले सकती है.

कार्यक्रम में पहुंची महिला वुमेन क्राइम डीसीपी सुचित्रा चौधरी ने बताया कि महिलाओं की सुरक्षा के लिए हमें जिम्मेदारी मिली है और हम उस जिम्मेदारी को निभा रहे हैं. महिलाओं पर अत्याचार और क्राइम को रोकने के लिए हम तत्पर हैं. सरकार मिशन शक्ति के तहत महिलाओं को स्वावलंबी और सशक्त बनाने का काम कर रही है. आज प्रदेश की महिलाएं स्वाबलंबी है और सशक्त भी हुई हैं.

लखनऊ डीसीपी वूमेन क्राइम सुचित्रा चौधरी, विभिन्न समाजसेवी महिलाएं, स्कूल की छात्राएं, नगर क्षेत्र की महिला पार्षद सहित तमाम नगर निगम के कर्मचारी और जिला प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details