लखनऊ: प्रदेश सरकार के कार्यकाल का 4 साल बीत चुका है. इसी के तहत सोमवार को कल्याण मंडप में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर महिला आयोग की अध्यक्ष विमला बाथम पहुंची थी. इस दौरान महिलाओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया.
प्रदेश के विकास के लिए सरकार प्रतिबद्ध
महिला आयोग की अध्यक्ष विमला वाथम ने बताया कि महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए प्रदेश सरकार ने 4 वर्षों में बहुत कुछ किया है. सरकार सभी वर्गों के लिए तमाम योजनाएं चला रही हैं. सभी धर्मों, सभी समुदाय के लोगों के लिए सरकार पूरी तरह से प्रतिबद्ध है. सरकार ने रोजगार से लेकर विकास तक हर तरफ काम किया है. आज हर क्षेत्र में सरकार ने योजनाओं के क्रियान्वयन में सफलता हासिल की है. साथ ही महिलाओं की सुरक्षा पर भी विशेष जोर दिया है. कहा कि प्रदेश में किसी भी महिला को कोई शिकायत है तो वह महिला आयोग से मदद ले सकती है.