उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शिक्षा और कौशल के क्षेत्रों में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी की बताई भूमिका

राजधानी के मोहान रोड स्थित डॉ शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय में 'राष्ट्रीय विज्ञान दिवस' पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. राणा कृष्णपाल सिंह, सीएसआईआर सीमैप के निदेशक प्रबोध कुमार त्रिवेदी और उत्तर प्रदेश जैन विद्या शोध संस्थान के उपाध्यक्ष अभय कुमार जैन ने किया.

शकुंतला मिश्रा विश्वविद्यालय में कार्यक्रम का आयोजन.
शकुंतला मिश्रा विश्वविद्यालय में कार्यक्रम का आयोजन.

By

Published : Mar 1, 2021, 9:57 PM IST

लखनऊ:राजधानी के मोहान रोड स्थित डॉ शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय में 'राष्ट्रीय विज्ञान दिवस' पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. राणा कृष्णपाल सिंह, सीएसआईआर सीमैप के निदेशक प्रबोध कुमार त्रिवेदी और उत्तर प्रदेश जैन विद्या शोध संस्थान के उपाध्यक्ष अभय कुमार जैन ने किया. कार्यक्रम के अध्यक्ष कुलपति प्रो. राणा कृष्णपाल सिंह ने विषय की गंभीरता को बताते हुए इसे अतिमहत्वपूर्ण बताया और शिक्षा एवं कौशल के क्षेत्र में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी बढ़ती भूमिका पर अपने विचार प्रस्तुत किए.


कौशल विकास के संबंध में बताई उपयोगिता

विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संकाय के संकाय अध्यक्ष प्रो. सीके दीक्षित ने स्वागत भाषण एवं कार्यक्रम के विषय 'विज्ञान प्रौद्योगिकी नवाचार का भविष्य: शिक्षा, कौशल और कार्य पर प्रभाव' पर अपने विचार प्रस्तुत किए. कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि उत्तर प्रदेश जैन विद्या शोध संस्थान के उपाध्यक्ष प्रो. अभय कुमार जैन ने विज्ञान प्रौद्योगिकी की शिक्षा एवं कौशल विकास के संबंध में उपयोगिता बताई और विचार प्रस्तुत किए.

पढ़ें:घरों में काम करने वाली महिलाओं का हुआ सम्मान, जानें क्यों मिला ये मान

छात्र-छात्राओं नेप्रदर्शनी का किया आयोजन

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सीएसआईआर सीमैप के निदेशक डॉ प्रबोध कुमार त्रिवेदी द्वारा विज्ञान की महत्वपूर्णता बताते हुए छात्रों एवं शोधकर्ताओं को उक्त विषय में अनुसंधान करने की बात कही. कार्यक्रम का संचालन रसायन विज्ञान विभाग के समन्वयक डॉ. विनय कुमार सिंह ने किया. धन्यवाद ज्ञापन गणित एवं सांख्यिकीय विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ शशि भूषण ने किया. इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विषय पर एक प्रदर्शनी का आयोजन किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details