उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पुण्यतिथि पर याद किये गए अटल, सीएम योगी ने कहा- 370 हटाना सच्ची श्रद्धांजलि - श्रद्धांजलि

पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी के पुण्यतिथि पर लोकभवन में श्रद्धांजलि दिवस का आयोजन किया गया. आयोजित श्रद्धांजलि सभा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, दिनेश शर्मा समेत मंत्रिमंडल के अन्य सदस्यों ने अपने शब्दों के माध्यम से अटल जी को श्रद्धा-सुमन अर्पित किए.

स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की फाइल फोटो.

By

Published : Aug 16, 2019, 2:44 PM IST

लखनऊ: पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी को उनके पूर्ण तिथि के अवसर पर याद किया गया. लोकभवन में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, दिनेश शर्मा समेत मंत्रिमंडल के अन्य सदस्य और यूपी बीजेपी के अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने अपने शब्दों के माध्यम से श्रद्धा-सुमन अर्पित किए.

370 समाप्त करना अटल जी को सच्ची श्रद्धांजलि-
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहाछह दशक से अधिक राजनीतिक जीवन में कार्य करते हुए अटल जी का बेदाग जीवन हम सब के लिए प्रेरणा स्रोत है. मूल्यों और आदर्शों को जानने के लिए अटल जी के जीवन को देखना चाहिए. अटल जी को पत्रकार, नेता, मंत्री और प्रधानमंत्री के रूप में हम सब ने देखा है. अटल जी अटल थे, अनुच्छेद 370 समाप्त किया जाना अटल जी के लिए सबसे सच्ची श्रद्धांजलि है.

पुण्यतिथि पर याद किये गए अटल.
देश के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचीं योजनाएं-सीएम योगी ने कहा कि आज देश में भारत की ताकत बढ़ रही है. पांच साल पहले जिन योजनाओं की शुरुआत हुई थी. वह आज मूर्त रूप लेती हुई दिखाई दे रही है. अटल जी अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए कटिबद्ध थे. आज केंद्र की मोदी सरकार के माध्यम से देश के अंतिम व्यक्ति के लिए योजनाएं लाई जा रही है. आजादी के बाद लंबे समय तक देश में राजनीतिक अस्थिरता थी, उसे दूर करने का काम अटल जी ने किया था.

पढ़ें:- पुण्यतिथि विशेष: जब अटल जी ने कार्यकर्ता से कहा तुमने नहीं दी मेरी 'मजदूरी'

अटल जी का संकल्प लिया मोदी सरकार हुआ पूरा-
सीएम योगी ने कहा हवाई चप्पल पहनने वाला भी हवाई यात्रा कर सकता है. इस उद्देश्य के साथ सरकार काम कर रही है. मौजूदा सरकार को यह प्रेरणा अटल जी से मिली है. अटल जी ने जो संकल्प लिया था उसे मोदी सरकार देश में पूरा कर रही है.

हम सबको लेना चाहिए अहंकार त्यागने का संकल्प-
डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने कहा कि अटल जी पीएम रहते हुए भी साधारण व्यक्ति की तरह सबसे मिलते थे. राजनीति के शिखर पुरुष अटल जी को अहंकार नहीं था. उनकी पुण्यतिथि के अवसर पर हम सब को अहंकार त्यागने का संकल्प लेना चाहिए. यह उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी.

जो हल्के अंदाज में सवालों का जवाब देते थे, वे थे अटल-
विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने कहा कि जब लोकसभा में दो सीटें आई तो पत्रकारों ने सवाल किया कि आप कैसे हार गए, तो अटल जी ने कहा कि वह जीत गए इसलिए मैं हार गया, मेरी कोई गलती नहीं है. अटल जी इस प्रकार से हल्के अंदाज में सवालों का जवाब दे दिया करते थे.

जिसने बलिदानी पर शहादत का दर्जा दिया, वे थे अटल-
बीजेपी अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि देश के गौरव अटल ने पहली बार सेना के जवानों के बलिदान होने पर शहादत का दर्जा दिया. करगिल शहीदों के परिजनों को पेट्रोल पंप दिया गया. दीनदयाल जी की परिकल्पना थी कि अंतिम व्यक्ति को लाभ पहुंचे. वह सपना मोदी और योगी सरकार में पूरा हो रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details