लखनऊ : नगर निगम नवनिर्वाचित सदन के 100 दिन पूरे होने पर शनिवार को विशेष समारोह का आयोजन नगर निगम कार्यालय के सामने किया गया. 'सौ दिन सौ कदम, लखनऊ नई प्रगति की ओर अग्रसर' कार्यक्रम में करीब 96 करोड़ रुपए की विकास से जुड़ी योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए. इस दौरान सड़कों के निर्माण से लेकर अन्य विकास कार्यों का लोकार्पण किया गया. इसके साथ ही कूड़ा उठाने के लिए 50 से अधिक वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया.
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि 'मेयर सहित नवनिर्वाचित सदन के 100 दिन पूरे होने पर मैं बधाई देता हूं. स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट की साप्ताहिक समीक्षा हो रही है. लखनऊ की मेयर सुषमा खर्कवाल 100 दिनों में अपने कामकाज से लोगों को यह संदेश देने में सफल रही हैं, कि हम सब मिलकर लखनऊ को स्वच्छता के मामले में नंबर एक पर लाने के लिए काम करेंगे. सरकार के स्तर पर नगर विकास के स्तर पर योजनाओं को आगे बढ़ाने का काम करेंगे. नगर निगम सदन के इन 100 दिनों में नगर निगम ने जो उपलब्धियों अर्जित की हैं, उनके बारे में बताना अपने आप मे बड़ी बात है. हमने जनता के लिए क्या किया उसका लेखा जोखा बताना यही सबसे अच्छा काम होता है.'
- प्रमुख विकास कार्य एवं फैसले
- कूड़ा कलेक्शन कार्यों के लिए कंपनी मेसर्स इकोग्रीन द्वारा अपने दायित्वों का निर्वहन न किये जाने के कारण उसकी सेवाओं को तत्काल प्रभाव से समाप्त करना.
- मेसर्स इकोग्रीन की सेवाओं को समाप्त करने के बाद प्राइमरी कूड़ा उठान के लिए संचालित 602 वाहनों में से लगभग 50% से अधिक खराब वाहनों तथा सेकेंड्री कूड़ा उठान के लिए संचालित वाहनों में से लगभग 50% खराब वाहनों को तत्काल युद्ध स्तर पर मरम्मत कराकर लखनऊ की जनता को समर्पित किया गया.
- कूड़ा नीति के अन्तर्गत सालिड वेस्ट मैनेजमेंट नीति में “वेस्ट टू वेल्थ" की रणनीति रहेगी. कूड़े को रिसाइक्लि कराकर के बायों सीएनजी, बिजली बनाने की कार्य योजना पर कार्य कर लिया गया है.
- लगभग 8500 सफाई कर्मचारियों का दैनिक वेतन सितम्बर से 308 से 388 रुपये किया गया. महापौर के आवाहन पर छः स्कूलों को व्यापारियों द्वारा गोद लिया गया.
- नौ क्लीनिक का जीर्णोद्वार किया जाएगा.
- नागरिकों की सुविधा के लिए हाउस टैक्स में छूट बढ़ा दी जाएगी.
- 500 नये सबमर्सिबल लखनऊ शहर को महापौर द्वारा स्वीकृत प्रदान की गई.
- लखनऊ शहरवासियों का हर सरकारी पार्किंग में आधा घंटे फ्री किया जाएगा.
- नगर निगम के टैक्स क्लेक्शन को संशोधित किया गया है, जिसको 550 करोड़ का लक्ष्य दिया गया है.