उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस : योग की महत्ता से विद्यार्थियों को कराया गया रूबरू - अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस

राजधानी लखनऊ के ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्विविद्यालय में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में विद्यार्थियों को मार्शल आर्ट एवं योग के महत्ता के बारे में बताया गया.

योग अभ्यास सत्र का आयोजन.
योग अभ्यास सत्र का आयोजन.

By

Published : Mar 8, 2021, 8:46 AM IST

लखनऊ: ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में शुक्रवार को मिशन शक्ति अभियान के तहत रोवर्स-रेंजर्स एवं शारीरिक शिक्षा विभाग की ओर से मार्शल आर्ट एवं योग के अभ्यास सत्र का आयोजन किया गया. विवि की मीडिया प्रभारी डॉ. तनु डंग ने बताया कि कार्यक्रम में विद्यार्थियों को स्वस्थ जीवन शैली के लिए योग को अपनाने की सलाह दी गई.

तरह तरह के पोस्टर तैयार किए गए
ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती विश्वविद्यालय के राजनीति शास्त्र विभाग ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में एक पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया. इस प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने नारी उत्पीड़न, कुपोषण, नारी सशक्तिकरण, कन्या भ्रूण हत्या एवं अन्य महिला संबंधित विषयों पर पोस्टर तैयार किए.

प्रतियोगिता में तुषार किशोर एवं जन्नत खान ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. डॉ. ताबिन्दा सुल्ताना एवं डॉ. जहांआरा जैदी ने प्रतियोगिता का संयोजन किया. विश्वविद्यालय के समस्त अध्यापकों एवं विद्यार्थियों ने कार्यक्रमों में प्रतिभाग किया. कार्यक्रम में बच्चों को योग के महत्व को बताया गया. बच्चों को बताया गया कि स्वस्थ जीवन शैली के लिए योग को जरूरी हिस्सा बना लें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details