उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महापौर ने कहा, स्वच्छता में पहले स्थान पर आएगा नगर निगम

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पंजाबी अकादमी की ओर से आयोजित कार्यक्रम में महापौर संयुक्ता भाटिया ने कहा कि इस बार की रैंकिंग में लखनऊ नगर निगम को स्वच्छता में पहले स्थान पर लाया जाएगा, इसके लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं.

कार्यक्रम का शुभारंभ करती महापौर संयुक्ता भाटिया.
कार्यक्रम का शुभारंभ करती महापौर संयुक्ता भाटिया.

By

Published : Dec 17, 2020, 7:56 PM IST

लखनऊ:राजधानी लखनऊ में पंजाबी अकादमी की ओर से गुरुवार को गुरु नानक देव की वाणी सार्थकता विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया. संगोष्ठी में लखनऊ महापौर संयुक्ता भाटिया मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहीं.

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महापौर ने कहा कि गुरु नानक देव के विचार आज भी बहुत प्रासंगिक हैं. गुरु नानक देव हर वर्ग, हर स्तर के मनुष्य को उसका अधिकार दिलाना चाहते थे, जो धर्म सम्मत हो. उनकी वाणी ने इसके लिए समाज में व्यापक चेतना पैदा करने का काम किया. गुरु नानक के उपदेश व कथन आज भी उतने ही सार्थक हैं, जितने उस समय में थे. उनकी शिक्षाएं समाज के सभी वर्गों एवं जातियों को एक सूत्र में बांधती है.

स्वच्छता में लाया जाएगा पहला स्थान

महापौर ने कहा कि लखनऊ को टेक्नोलॉजी में स्मार्ट और स्वच्छता में प्रथम स्थान लाने के लिए नगर निगम प्रतिबद्ध है और इसे चुनौती के रूप में लिया है. उन्होंने कहा कि इस वर्ष मूविंग स्टेट कैपिटल का पुरस्कार भारत सरकार द्वारा प्राप्त हुआ है. उन्होंने कहा कि अब हमारा लक्ष्य नबंर-1 बनने का है. महापौर ने कहा कि हमारे सभी पार्षद और अधिकारी लखनऊ को हर क्षेत्र में अग्रणी बनाने के लिए दिन रात काम कर रहे है.

शहर को बनाया जा रहा स्मार्ट और क्लीन

महापौर संयुक्ता भाटिया ने बताया कि कई ऐसे डिजिटल टूल को बनाया है, जिससे कि शहर स्मार्ट और क्लीन हो सके. अभी पिछले महीने ही नागरिक सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए वन-ऐप का शुभारंभ किया था. उन्होंने कहा कि स्मार्ट सिटी कमांड सेंटर 24 घंटे काम कर रहा रहा है. साथ ही काम में पारदर्शिता लाने के लिए पेपरलेस ऑफिस और डिजिटलाइजेशन की ओर नगर निगम लगातार आगे बढ़ रहा है.

2020 की रैंकिंग में 12वें स्थान पर था लखनऊ

बता दें कि लखनऊ नगर निगम वर्ष 2020 की रैंकिंग में स्वच्छता सर्वेक्षण में 12वें स्थान पर था. इस वर्ष रैंकिंग में पहला स्थान पाने के लिए लखनऊ नगर निगम लगातार प्रयासरत है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details