लखनऊ:राजधानी लखनऊ में पंजाबी अकादमी की ओर से गुरुवार को गुरु नानक देव की वाणी सार्थकता विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया. संगोष्ठी में लखनऊ महापौर संयुक्ता भाटिया मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहीं.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महापौर ने कहा कि गुरु नानक देव के विचार आज भी बहुत प्रासंगिक हैं. गुरु नानक देव हर वर्ग, हर स्तर के मनुष्य को उसका अधिकार दिलाना चाहते थे, जो धर्म सम्मत हो. उनकी वाणी ने इसके लिए समाज में व्यापक चेतना पैदा करने का काम किया. गुरु नानक के उपदेश व कथन आज भी उतने ही सार्थक हैं, जितने उस समय में थे. उनकी शिक्षाएं समाज के सभी वर्गों एवं जातियों को एक सूत्र में बांधती है.
स्वच्छता में लाया जाएगा पहला स्थान
महापौर ने कहा कि लखनऊ को टेक्नोलॉजी में स्मार्ट और स्वच्छता में प्रथम स्थान लाने के लिए नगर निगम प्रतिबद्ध है और इसे चुनौती के रूप में लिया है. उन्होंने कहा कि इस वर्ष मूविंग स्टेट कैपिटल का पुरस्कार भारत सरकार द्वारा प्राप्त हुआ है. उन्होंने कहा कि अब हमारा लक्ष्य नबंर-1 बनने का है. महापौर ने कहा कि हमारे सभी पार्षद और अधिकारी लखनऊ को हर क्षेत्र में अग्रणी बनाने के लिए दिन रात काम कर रहे है.
शहर को बनाया जा रहा स्मार्ट और क्लीन