उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

स्वामी प्रसाद मौर्या के जन्मदिन पर कंबल वितरण और रक्तदान कार्यक्रम - kgmu college lucknow

लखनऊ में स्वामी प्रसाद मौर्या के जन्मदिन के अवसर पर शनिवार को जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय में कौमी एकता मिशन के सदस्यों ने तीमारदारों को कंबल बांटे. इस मौके पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही भी स्वामी प्रसाद मौर्या को उनके जन्मदिन की बधाइयां देने के लिए पहुंचे.

lucknow
स्वामी प्रसाद मौर्या के जन्मदिन पर कार्यक्रम

By

Published : Jan 2, 2021, 9:24 PM IST

Updated : Jan 4, 2021, 4:37 PM IST

लखनऊःस्वामी प्रसाद मौर्या के जन्मदिन के अवसर पर शनिवार को जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय में कौमी एकता मिशन के सदस्यों ने तीमारदारों को कंबल बांटे. इस मौके पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही भी स्वामी प्रसाद मौर्या को उनके जन्मदिन की बधाइयां देने के लिए पहुंचे. कोरोना वैक्सीन के ट्रायल पर स्वतंत्र देव सिंह ने जनता को शुभकामनाएं दीं.

जरूरतमंदों को बांटे गये कंबल

स्वामी प्रसाद मौर्या के जन्मदिन पर बांटे कंबल
स्वामी प्रसाद मौर्या के जन्मदिन के अवसर पर केजीएमयू में कंबल वितरण और रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इस मौके पर स्वामी प्रसाद मौर्य को शुभकामनाएं देने के लिए यूपी बीजेपी अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही भी पहुंचे. स्वतंत्र देव सिंह ने इस अवसर पर स्वामी प्रसाद मौर्या को जन्मदिन की बधाइयां दी और उनके लंबी उम्र की कामना की. इस दौरान केजीएमयू के तीमारदारों को प्रदेश अध्यक्ष और मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कंबल बांटे.

स्वामी प्रसाद मौर्या के जन्मदिन पर बांटे गये कंबल

कोविड-19 के ट्रायल पर जनता को दी बधाई
यूपी बीजेपी प्रभारी स्वतंत्र देव सिंह ने कोविड-19 वैक्सीन के पहले चरण को लेकर खुशी जाहिर की है. टीकाकरण को लेकर उन्होंने केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार के प्रयासों को बताया. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि संक्रमण के कारण देश और दुनिया को काफी नुकसान उठाना पड़ा है. नए साल के दूसरे दिन अस्पतालों में टीका लगाने को लेकर उन्होंने जनता को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने कहा कि जल्द ही संक्रमण का खात्मा हो जाएगा.

Last Updated : Jan 4, 2021, 4:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details