उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फिर याद आए अटल जी, संगोष्ठी में उनके दिखाए राह पर चलने की सीख - prime minister atal bihari vajpayee

लखनऊ में पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जयन्ती के उपलक्ष्य में सिन्धी अकादमी ने मंगलवार को संगोष्ठी का आयोजन किया गया. इस दौरान अटल जी की कही बातों को याद किया गया.

lucknow
अटल जी जयंती पर कार्यक्रम

By

Published : Dec 30, 2020, 2:58 AM IST

लखनऊ: पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जयन्ती के उपलक्ष्य में सिन्धी अकादमी ने मंगलवार को संगोष्ठी का आयोजन किया गया. संगोष्ठी का विषय सिन्धी साहित्य समाज के प्रति भारत रत्न विभूषित अटल बिहारी वाजपेयी का योगदान था.

अटल जी को किया गया याद
संगोष्ठी में मुख्य अतिथि लखनऊ बेंच की सीनियर एडवोकेट अनीता अग्रवाल ने अटल जी से जुड़े अपने संस्मरण सुनाए. उन्होंने बताया कि मुझे उनसे बहुत स्नेह मिला. अटल जी ने कहा था कि कोई एक गुण को ही अपना गुरू मान लो, उसी से जिदंगी में आगे बढ़ जाओगे. एडवोकेट अनीता ने बताया कि अटल जी ने सच को अपनाया था. यह बात हमने कई जगहों पर अनुभव भी की.

'अटल जी ने देश को पुलों का जाल दिया'
संगोष्ठी की अध्यक्षता कर रहे अकादमी के उपाध्यक्ष नानक चंद लखमानी ने भी अटल जी के साथ गुजारे हुऐ पलों को सबके साथ साझा किया. उन्होंने बताया कि आज लखनऊ क्या, पूरे देश में जो पुलों का जाल बिछ गया है, ये अटल जी की देन है.

निदेशक ने अतिथियों का किया स्वागत
संगोष्ठी में अटल जी जुड़े संस्मरण सुनाने वाले अन्य लोगों में माधव लखमानी, दुनीचंद चांदवानी, सुधामचंद और अन्य लोग थे. इससे पहले संगोष्ठी के आरंभ में अकादमी के निदेशक कल्लू प्रसाद द्विवेदी ने आए अतिथियों का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details