लखनऊः प्रदेश की स्थापना की वर्षगांठ पर आयोजित 'उत्तर प्रदेश दिवस' के समारोह में इस बार 'आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश की छवि देखने को मिलेगी. 24 से 26 जनवरी तक आयोजित होने वाला ये समारोह इस बार उन लोगों के नाम होगा. जिन्होंने अपनी अनूठी सोच, अद्भुत हौसले और कर्मठता से प्रदेश का मान बढ़ाया है. तीन दिवसीय प्रदेशव्यापी समारोह में श्रीराम की यात्रा और महाभारत के प्रेरक प्रसंगों का चित्रण तो होगा ही, भविष्य की जरूरतों के मुताबिक छोटे-छोटे प्रयासों से आत्मनिर्भरता की कहानी लिख रहे 'नए उत्तर प्रदेश' की तस्वीर भी दुनिया देखेगी.
स्थापना दिवस पर दुनिया देखेगी 'आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश' की छवि
प्रदेश की स्थापना की वर्षगांठ पर आयोजित 'उत्तर प्रदेश दिवस' के समारोह में इस बार 'आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश की छवि देखने को मिलेगी. 24 से 26 जनवरी तक आयोजित होने वाला ये समारोह इस बार उन लोगों के नाम होगा. जिन्होंने अपनी अनूठी सोच, अद्भुत हौसले और कर्मठता से प्रदेश का मान बढ़ाया है.
यह है नया उत्तर प्रदेश
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 'उत्तर प्रदेश दिवस' के आयोजन की तैयारियों की समीक्षा की. मुख्यमंत्री ने कहा कि यह प्रदेश के हर नागरिक का समारोह है. इसमें सभी की सहभागिता होनी चाहिए. सीएम ने कहा बीते पौने चार साल में एक नए उत्तर प्रदेश ने आकार लिया है. उत्तर प्रदेश दिवस पर आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश का प्रदर्शन होगा.
सभी जिले में होंगे कार्यक्रम
24 जनवरी को राजधानी लखनऊ स्थित अवध शिल्प ग्राम में उद्घाटन समारोह होगा. जबकि 25 जनवरी को नोएडा हाट में कार्यक्रम का आयोजन होगा. इसके अलावा सभी 75 जिलों में स्थानीय जनप्रतिनिधियों और प्रभारी मंत्रियों की उपस्थिति में कार्यक्रम आयोजित होंगे. इन कार्यक्रमों में स्थानीय लोककला, लोक संस्कृति पर आधारित गीत-संगीत के कार्यक्रम होंगे. इसके अलावा ओडीओपी कार्यक्रम और विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के तहत टूल किट भी बांटे जाएंगे. इस दौरान शिल्प मेला, विभिन्न प्रदर्शनियां भी लगेंगी. शासन की लोक कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी दी जाएगी.
समारोह के आयोजन के बारे में जानकारी
बैठक में अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने मुख्यमंत्री को समारोह आयोजन के सम्बंध में संक्षिप्त प्रस्तुतिकरण दिया. वहीं प्रमुख सचिव संस्कृति मुकेश मेश्राम ने विभागीय अयोजन के बारे में बताया. गौतमबुद्ध नगर में प्रस्तावित कार्यक्रमों के बारे में संबंधित मंडला आयुक्त और जिलाधिकारी को मुख्यमंत्री ने आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.