लखनऊ : जैसे-जैसे लोकसभा चुनाव करीब आता जा रहा है राजनीतिक पार्टियों में लोगों के जुड़ने व साथ छोड़ने का सिलसिला जारी है. बीते कुछ दिनों में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी में लगातार लोगों की ज्वाइनिंग हो रही है. इसी कड़ी में शनिवार को लखनऊ विश्वविद्यालय से जुड़े डिग्री कॉलेजों के प्रोफेसरों व शिक्षाविदों ने कांग्रेस पार्टी ज्वाइन की. इन सभी को उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष व पूर्व सांसद बृजलाल खाबरी ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई. शिक्षाविदों व प्रोफेसरों के पार्टी ज्वाइन करने से कांग्रेस में एक उत्साह का माहौल देखने को मिल रहा है.
सदस्यता ग्रहण समारोह को सम्बोधित करते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बृजलाल खाबरी ने कहा कि 'राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा से पूरे देश में लोगों का जुड़ाव कांग्रेस की तरफ हुआ है. इस यात्रा से प्रभावित होकर लोग कांग्रेस में आ रहे हैं. जिस तरह लोग कांग्रेस पार्टी में ज्वाइन कर रहे हैं यह बताने के लिए काफी है कि देश में मौजूद केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार के काम से जनता काफी परेशान है. उन्होंने कहा कि आज हमारे देश में लोकतंत्र एवं संविधान पर खतरा मंडरा रहा है. एक तरफ देश को बेचने वाले लोग हैं, वहीं दूसरी तरफ हमारे नेता व सम्पूर्ण कांग्रेस पार्टी देश एवं संविधान की रक्षा के लिए संघर्ष कर रही है. सदस्यता ग्रहण करने के उपरान्त प्रोफेसर मनीष हिंदवी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने उच्च शिक्षण संस्थानों की गुणवत्ता में संवर्धन के लिए समय-समय पर महत्वपूर्ण नीतियां बनाई हैं व देश में तकनीकी शिक्षा के लिए बुनियादी स्तर पर कार्य किया है.'