उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा से कांग्रेस की तरफ हुआ लोगों का जुड़ाव : बृजलाल खाबरी - बृजलाल खाबरी

राजधानी में बीते कुछ दिनों से कांग्रेस पार्टी में लोगों की ज्वाइनिंग हो रही है. इसी के तहत प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बृजलाल खाबरी ने कई लोगों को पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jul 17, 2023, 7:57 AM IST

लखनऊ : जैसे-जैसे लोकसभा चुनाव करीब आता जा रहा है राजनीतिक पार्टियों में लोगों के जुड़ने व साथ छोड़ने का सिलसिला जारी है. बीते कुछ दिनों में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी में लगातार लोगों की ज्वाइनिंग हो रही है. इसी कड़ी में शनिवार को लखनऊ विश्वविद्यालय से जुड़े डिग्री कॉलेजों के प्रोफेसरों व शिक्षाविदों ने कांग्रेस पार्टी ज्वाइन की. इन सभी को उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष व पूर्व सांसद बृजलाल खाबरी ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई. शिक्षाविदों व प्रोफेसरों के पार्टी ज्वाइन करने से कांग्रेस में एक उत्साह का माहौल देखने को मिल रहा है.

प्रोफेसरों व शिक्षाविदों ने ज्वाइन की कांग्रेस पार्टी

सदस्यता ग्रहण समारोह को सम्बोधित करते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बृजलाल खाबरी ने कहा कि 'राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा से पूरे देश में लोगों का जुड़ाव कांग्रेस की तरफ हुआ है. इस यात्रा से प्रभावित होकर लोग कांग्रेस में आ रहे हैं. जिस तरह लोग कांग्रेस पार्टी में ज्वाइन कर रहे हैं यह बताने के लिए काफी है कि देश में मौजूद केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार के काम से जनता काफी परेशान है. उन्होंने कहा कि आज हमारे देश में लोकतंत्र एवं संविधान पर खतरा मंडरा रहा है. एक तरफ देश को बेचने वाले लोग हैं, वहीं दूसरी तरफ हमारे नेता व सम्पूर्ण कांग्रेस पार्टी देश एवं संविधान की रक्षा के लिए संघर्ष कर रही है. सदस्यता ग्रहण करने के उपरान्त प्रोफेसर मनीष हिंदवी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने उच्च शिक्षण संस्थानों की गुणवत्ता में संवर्धन के लिए समय-समय पर महत्वपूर्ण नीतियां बनाई हैं व देश में तकनीकी शिक्षा के लिए बुनियादी स्तर पर कार्य किया है.'

प्रोफेसरों व शिक्षाविदों ने ज्वाइन की कांग्रेस पार्टी


इन शिक्षकों व शिक्षाविदों ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की

- मनीष हिंदवी : एसोसिएट प्रोफेसर, अर्थशास्त्र, विद्यांत हिंदू पीजी कॉलेज, लखनऊ
- डॉ. श्रवण गुप्ता : एसोसिएट प्रोफेसर, हिंदी, विद्यांत हिंदू पीजी कॉलेज, लखनऊ
- डॉ. अमित कुमार राय : असिस्टेंट प्रोफेसर, इतिहास विभाग, शिया पीजी कॉलेज, लखनऊ
- प्रो. सरताज शब्बर रिजवी : प्रोफेसर इतिहास एवं अध्यक्ष शिया पीजी कॉलेज टीचर एसोसिएशन, लखनऊ
- प्रो. आमिल जारवली : प्रोफेसर हिंदी, शिया पीजी कॉलेज, लखनऊ
- प्रो हनीफ : प्रोफेसर कॉमर्स, विद्यांत कॉलेज लखनऊ
- डॉ. मो अली : असिस्टेंट प्रोफेसर एजुकेशन, शिया पीजी कॉलेज, लखनऊ
- डॉ. भूपेंद्र सचान : असिस्टेंट प्रोफेसर, विद्यांत कॉलेज लखनऊ
- डॉ. रवि प्रताप सिंह : असिस्टेंट प्रोफेसर राजनीति शास्त्र, शिया पीजी कॉलेज, लखनऊ
- डॉ. नफीस : असिस्टेंट प्रोफेसर अर्थशास्त्र, शिया पीजी कॉलेज, लखनऊ
- डॉ. साजिद काजमी : असिस्टेंट प्रोफेसर साइकोलॉजी, एमिटी यूनिवर्सिटी लखनऊ
- डॉ. नाजिम : एसोसिएट प्रोफेसर, उर्दू शिया पीजी कॉलेज, लखनऊ
- डॉ. अली अहमद : असिस्टेंट प्रोफेसर, व्यावहारिक अर्थशास्त्र, शिया पीजी कॉलेज, लखनऊ
- डॉ. आलोक श्रीवास्तव (शिक्षक लखनऊ)
- निर्मल श्रीवास्तव : प्रधानाचार्य, सदस्य प्रदेश कार्यसमिति उप्र माध्यमिक शिक्षक संघ
- डा रोहित मिश्र (शिक्षाविद्)

यह भी पढ़ें : लखनऊ में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह करेंगे जानकीपुरम ट्रॉमा सेंटर का उद्घाटन

ABOUT THE AUTHOR

...view details