लखनऊ:कानपुर के छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय (Chhatrapati Shahu Ji Maharaj University Kanpur) के कुलपति प्रोफेसर विनय कुमार पाठक (Professor Vinay Kumar Pathak) को आगरा के भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय (Dr. Bhimrao Ambedkar University, Agra) की जिम्मेदारी सौंपी गई है. राजभवन की ओर से देर शाम यह आदेश जारी किए गए हैं. यह अतिरिक्त कार्यभार है. प्रोफेसर विनय पाठक नए कुलपति की नियुक्ति या अगले आदेश तक इस पद की जिम्मेदारी संभालेंगे.
वहीं, लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति (Lucknow University Vice Chancellor) प्रोफेसर आलोक कुमार राय (Alok Kumar Rai) को ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय (Khwaja Moinuddin Chishti Language University) की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गई है. अभी तक वह लखनऊ विश्वविद्यालय के साथ ही आगरा के भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय (Dr. Bhimrao Ambedkar University Vice Chancellor) के कुलपति पद की जिम्मेदारी भी संभाल रहे थे. यह भी अतिरिक्त कार्यभार है. विश्वविद्यालय में नए कुलपति नियुक्त होने या अगले आदेशों तक वे इस पद की जिम्मेदारी संभालेंगे.
आगरा में चल रही थी जांच
आगरा के बाबा साहब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय के कुलपति के खिलाफ जांच चल रही थी, जिसके चलते कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल ने कुलपति को उनके पद से हटा दिया था और लखनऊ विश्वविद्यालय के प्रोफेसर आलोक कुमार राय को विश का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया. बीते दिनों कुलपति ने इस्तीफा भी दे दिया. जिसके चलते यह पद खाली हो गया था.