उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रो. विनय पाठक को भारतीय विवि. समिति गवर्निंग काउंसलिंग का सदस्य चुना गया

राजधानी लखनऊ स्थित डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक को भारतीय विश्वविद्यालय संघ की गवर्निंग काउंसलिंग का सदस्य चुना गया है.

कुलपति प्रोफेसर विनय कुमार पाठक.
कुलपति प्रोफेसर विनय कुमार पाठक.

By

Published : Aug 28, 2020, 5:05 PM IST

लखनऊ: डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर विनय कुमार पाठक को भारतीय विश्वविद्यालय संघ की गवर्निंग काउंसलिंग का सदस्य नामित किया गया है. बता दें कि प्रोफेसर पाठक को एआईयू की गवर्निंग काउंसलिंग का सदस्य 2 वर्षों के लिए नामित किया गया है.

प्रोफेसर पाठक को एआईयू के गवर्निंग काउंसिल भारत सरकार की ओर से नामित किया गया है. इसके साथ ही पाठक को आईआईटी बीएचयू की बीओजी का सदस्य भी नामित किया गया है. इसकी जानकारी आईआईटी बीएचयू के कुलसचिव एसपी माथुर द्वारा 24 अगस्त को दी गई. प्रोफेसर पाठक हमेशा ही विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले छात्र और सभी शिक्षकों के साथ लगातार प्रयासरत रहे हैं. ताकि विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले सभी अभ्यर्थी निरंतर बढ़ते रहें.

प्रोफेसर पाठक अब तक कुल 3 विश्वविद्यालयों में कुलपति रह चुके हैं. जबकि दो विश्वविद्यालय के कुलपति का मात्रिक प्रभाव भी संभाल चुके हैं. यह जानकारी 26 अगस्त को भारतीय विश्वविद्यालय संघ के महासचिव डॉ. पंकज मित्तल के माध्यम से प्राप्त हुई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details