लखनऊ: प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने प्रो. रवि शंकर सिंह को डाॅ.राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय का नया कुलपति नियुक्त किया है. उनकी नियुक्ति तीन साल के लिए की गई है. वह काशी हिंदू विश्वविद्यालय के विज्ञान संकाय के भूभौतिकी विज्ञान विभाग में कार्यरत हैं.
लखनऊ : प्रो. रवि शंकर सिंह बनाए गए अवध विश्वविद्यालय के नए कुलपति - avadh university
उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने प्रो. रवि शंकर सिंह को डाॅ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय का नया कुलपति नियुक्त किया है. उनकी नियुक्ति तीन वर्ष के लिए की गई है.
राजभवन की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि प्रो रवि शंकर सिंह की नियुक्ति कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से 3 वर्ष की अवधि के लिए की गयी है. इसके अलावा राज्यपाल ने वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर के नियमित कुलपति की नियुक्ति में कुछ समय लगने के कारण महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ वाराणसी के कुलपति प्रो. त्रिलोक नाथ सिंह को वर्तमान दायित्वों के साथ-साथ एक माह की अवधि अथवा नियमित कुलपति की नियुक्ति होने तक वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर का कुलपति नियुक्त किया है. दरअसल पूर्वांचल विश्वविद्यालय के मौजूदा कुलपति प्रो. राजा राम यादव का कार्यकाल 1 अगस्त 2020 को समाप्त हो रहा है.