उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आजम खां की खराब तबीयत के लिए उत्तर प्रदेश सरकार जिम्मेदार: प्रो. राम गोपाल यादव

समाजवादी पार्टी के नेता और सांसद आजम खां इन दिनों कोरोना से संक्रमित होने के बाद लखनऊ के मेदांता में उनका इलाज चल रहा है. सपा नेता प्रोफेसर राम गोपाल यादव ने आरोप लगाया है कि आजम खां की खराब तबीयत के लिए उत्तर प्रदेश सरकार जिम्मेदार है.

सपा नेता प्रोफेसर राम गोपाल यादव
सपा नेता प्रोफेसर राम गोपाल यादव

By

Published : May 12, 2021, 11:52 AM IST

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और लोकसभा सदस्य आजम खां की तबीयत खराब होने को लेकर प्रोफेसर रामगोपाल यादव ने प्रदेश की योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि आजम खां की खराब तबीयत के लिए उत्तर प्रदेश की योगी सरकार जिम्मेदार है. प्रदेश की योगी सरकार पर निशाना साधते हुए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव ने कहा कि जिस तरह से आजम खां को बिना किसी कारण के जेल में रखकर इलाज तक की अनुमति नहीं दी गई.

राजधानी के मेदांता हॉस्पिटल में चल रहा है इलाज

समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और लोकसभा सदस्य आजम खां फरवरी 2020 से सीतापुर की जेल में बंद हैं. इसी दौरान आजम खां कोरोना से संक्रमित भी हो गए, जिसके बाद उन्हें 9 मई को राजधानी लखनऊ के मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. मेदांता हॉस्पिटल के डायरेक्टर राकेश कपूर का कहना है कि आजम खां को हाई ऑक्सीजन सपोर्ट की जरूरत देखते हुए आईसीयू में रखा गया है और क्रिटिकल केयर की निगरानी में उनका लगातार इलाज चल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details