लखनऊ:उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने पूर्णिया विश्वविद्यालय बिहार के कुलपति प्रो. राजेश सिंह को दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय का कुलपति नियुक्त किया है.
राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने प्रो. राजेश सिंह को नियुक्त किया गोरखपुर विश्वविद्यालय का कुलपति - Purnia University Bihar
राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने प्रो. राजेश सिंह को गोरखपुर विश्वविद्यालय का कुलपति नियुक्त किया है. प्रो. राजेश सिंह कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से 3 वर्ष की अवधि के लिए कुलपति के रूप में अपनी सेवाएं देंगे.
![राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने प्रो. राजेश सिंह को नियुक्त किया गोरखपुर विश्वविद्यालय का कुलपति etv bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-8651013-1006-8651013-1599040701205.jpg)
राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने प्रोफेसर राजेश सिंह को 3 वर्ष की अवधि के लिए दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय का कुलपति नियुक्त करने का आदेश जारी किया था. गोरखपुर विश्वविद्यालय के कुलपति नियुक्त करने को लेकर पिछले दिनों पूरी प्रक्रिया अपनाई गई थी, जिसके बाद आज यानी बुधवार को कुलपति की नियुक्ति का आदेश जारी किया गया.
राजभवन के प्रवक्ता के अनुसार, प्रो. राजेश सिंह कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से 3 वर्ष की अवधि के लिए कुलपति के रूप में अपनी सेवाएं देंगे. अभी तक प्रो. राजेश सिंह पूर्णिया विश्वविद्यालय बिहार में कुलपति के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे थे. इसके बाद अब उन्हें नई नियुक्ति गोरखपुर विश्वविद्यालय के कुलपति के रूप में दी गई है.