लखनऊ:उत्तर प्रदेश की राज्यपाल और कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल ने प्रोफेसर राधाकृष्ण धीमान को संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान (एसजीपीजीआई) का नया निदेशक नियुक्त किया है. प्रो. धीमान अभी तक स्नातकोत्तर चंडीगढ़ चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान में हेड हेपटोलॉजी विभाग में कार्यरत थे.
प्रोफेसर राधाकृष्ण धीमान बने पीजीआई के नए निदेशक - पीजीआई के नए निदेशक
चंडीगढ़ स्नातकोत्तर चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान में कार्यरत प्रोफेसर राधाकृष्ण धीमान को राजधानी लखनऊ स्थित संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान (एसजीपीजीआई) का नया निदेशक नियुक्त किया गया है. वह इस पद पर अगले पांच वर्ष तक बने रहेंगे.
प्रोफेसर राधाकृष्ण धीमान बने पीजीआई के नए निदेशक.
बीते दिनों पीजीआई में कई प्रोफेसर भी निदेशक के पद के लिए दौड़ में थे. इसके बाद तमाम कयास भी लगाए जा रहे थे, लेकिन अब सभी कयास पर विराम लग गया है और डॉक्टर राधाकृष्ण धीमान को पीजीआई लखनऊ का नया निदेशक बनाया गया है.
ये भी पढ़ें:लखनऊ: KGMU के लारी कार्डियोलॉजी के ICU में बन रहा सेंट्रल मॉनिटरिंग सिस्टम