लखनऊ: जिले के सीएसआईआर की प्रयोगशाला राष्ट्रीय वनस्पति अनुसंधान संस्थान के फाउंडर डायरेक्टर प्रोफेसर के एन कॉल की याद में सोमवार को तीसरा प्रोफेसर केएन कॉल मेमोरियल लेक्चर आयोजित किया गया. इस आयोजन में वनस्पतिविदों ने भारतीय संस्कृति से जुड़ी तमाम विलुप्तप्राय वनस्पतियों की जानकारी दी और उनके सहेजने के ऊपर बात की.
तीसरे प्रोफेसर के एन कॉल मेमोरियल लेक्चर में बतौर मुख्य वक्ता कोल्हापुर यूनिवर्सिटी के लेक्चरर प्रोफेसर एसआर यादव आए. इन्होंने बॉटेनिकल गार्डन की तमाम वनस्पतियों के बारे में बात की. इस बारे में एनबीआरआई के निदेशक प्रोफेसर एसके बारिक ने बताया कि प्रोफेसर केएन कौल एनबीआरआई के फाउंडर डायरेक्टर थे. उन्होंने पेड़ पौधों पर बेहतरीन काम किया है. उनके कई कलेक्शन एनबीआरआई में आज भी मौजूद हैं. इसी वजह से हम उनकी याद में पिछले 3 वर्षों से मेमोरियल लेक्चर का आयोजन करवा रहे हैं. आज के लेक्चर में कोल्हापुर यूनिवर्सिटी के लेक्चरर प्रोफेसर आर एस यादव ने अपने बॉटैनिकल गार्डन की जानकारी दी है. प्रोफेसर यादव के बॉटैनिकल गार्डन में तमाम तरह की प्रजातियों के वनस्पतियों को संजोकर रखा गया है. ऐसे में यहां पर आकर और पेड़-पौधों और वनस्पतियों की जानकारी मिलना हमारे संस्थान के लिए बेहद सकारात्मक और बेहतरीन विषय है. साथ ही इसी लिहाज से हम प्रोफेसर केएन कौल को भी उचित तरीके से श्रद्धांजली दे सकेंगे.