लखनऊः उत्तर प्रदेश की राजधानी के बलरामपुर अस्पताल में पैसे लेकर ब्लड देने आए प्रोफेशनल ब्लड डोनर को पकड़ा गया है. ब्लड बैन के डॉक्टरों ने जब सख्ती से पूछताछ की, तो प्रोफेशनल डोनर ने पैसे लेकर खून देने की बात कबूली. इसके बाद अस्पताल प्रशासन ने पुलिस से मामले की शिकायत की. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
निजी ब्लड बैंकों में सब्जी की तरह प्रफेशनल ब्लड डोनर्स से खून की खरीद-फरोख्त होना तो आम बात है. अस्पताल में मरीज के भर्ती होने के साथ ही फोन कर प्रफेशनल डोनर्स को बुलाया जाता है और उसके बाद शुरू हो जाता है खून का मोल-भाव. मोल भाव के बाद डोनर द्वारा दिए गए ब्लड को जरूरतमंदो से पैसा लेकर आपस में हिस्सा बांट लिया जाता है. प्राइवेट अस्पतालों के साथ ही शहर के सरकारी अस्पतालों में खून का कारोबार फल फूल रहा है. बलरामपुर अस्पताल में गुरुवार को प्रोफेशनल डोनर पकड़ा गया. यह डोनर पैसे लेकर खून देने आया था. शक के आधार पर ब्लड बैंक के डॉक्टर व कर्मचारियों ने युवक से पूछताछ की आखिर में उसने पैसे लेकर रक्तदान करने की हामी भरी अस्पताल प्रशासन ने पुलिस में लिखित शिकायत की है.