लखनऊ: राजधानी में कोरोना का कहर जारी है. शनिवार रात लविवि के वाणिज्य संकाय के प्रोफेसर वीरेंद्र गोस्वामी की कोरोना वायरस से मौत हो गई. लखनऊ विश्वविद्यालय शिक्षक संघ व लखनऊ विश्वविद्यालय सहयोग महाविद्यालय शिक्षक संघ के पदाधिकारियों समेत सभी शिक्षकों ने उनके निधन पर शोक जताया है. जानकारी के मुताबिक प्रोफेसर वीरेंद्र गोस्वामी लखनऊ विश्वविद्यालय में पिछले 20 साल से अधिक समय से शिक्षक थे.
प्रोफेसर गोस्वामी विद्यार्थियों के बीच सरल स्वभाव के कारण काफी पसंद किए जाते थे. कुछ दिन पहले कोरोना वायरस की पुष्टि आने के बाद उनको एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां मल्टी ऑर्गन फेल्योर के कारण देर रात उनका निधन हो गया.
लखनऊ विश्वविद्यालय के प्रोफेसर वीरेंद्र गोस्वामी की कोरोना से मौत
लखनऊ विश्वविद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक प्रोफेसर वीरेंद्र गोस्वामी की शनिवार को मौत हो गई. कोरोना संक्रमित होने के कारण उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
प्रोफेसर वीरेंद्र गोस्वामी की फाइल फोटो
लखनऊ विश्वविद्यालय के इस विभाग के तीन शिक्षक समेत कई स्टॉफ के कर्मचारी भी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. उनके निधन पर कई शिक्षकों ने गहरा दुख प्रकट किया है.