उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रो आलोक कुमार राय ने दूसरी बार संभाला कुलपति का कार्यभार, यह होगी पहली प्राथमिकता - Vice Chancellor Professor Alok Kumar Rai

लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति ने प्रोफेसर आलोक कुमार राय (Vice Chancellor Professor Alok Kumar Rai) ने दूसरी बार कुलपति का कार्यभार ग्रहण कर लिया. इस दौरान उन्होंने पहली प्राथमिकता को लेकर तैयारियों के बारे में बताया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jan 3, 2023, 6:05 PM IST

लखनऊ : लविवि के कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार राय (Vice Chancellor Professor Alok Kumar Rai) ने मंगलवार को दूसरी बार कुलपति का कार्यभार ग्रहण कर लिया. सुबह वह विश्वविद्यालय पहुंचे जहां उन्हें दोबारा से पदभार ग्रहण कराया गया. इस मौके पर विश्वविद्यालय में मौजूद प्रोफ़ेसर और शिक्षकों ने उनका स्वागत किया. बता दें कि इससे पहले राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने 30 दिसंबर को प्रोफेसर आलोक राय को लखनऊ विश्वविद्यालय का दोबारा कुलपति बनाए जाने का आदेश जारी किया था. राज्यपाल के आदेश के मुताबिक, आलोक राय का दूसरा कार्यकाल भी अगले तीन वर्ष के लिए होगा. प्रोफेसर कुलपति आलोक राय की कार्यशैली को राजभवन ने बेहतर मानते हुए उन्हें दोबारा कुलपति का दायित्व सौंपा है. इसके साथ ही लखनऊ विश्वविद्यालय को मूल्यांकन में ए प्लस प्लस की ग्रेडिंग दिलाने में प्रोफ़ेसर आलोक राय की राजभवन ने सराहना भी की है.

ज्ञात हो कि प्रोफेसर आलोक कुमार राय ने बताया कि उनकी पहली प्राथमिकता लखनऊ विश्वविद्यालय को राष्ट्रीय संस्थागत रैंकिंग फ्रेमवर्क (एनआईआरएफ) (National Institutional Ranking Framework) में विश्वविद्यालय को शामिल करवाना है. इसके लिए सभी तैयारियां अंतिम दौर में चल रही हैं. 6 जनवरी तक हम इसके लिए आवेदन कर देंगे. प्रो. राय ने बताया कि अगले तीन साल में विश्वविद्यालय को वर्ल्ड रैंकिंग में शामिल करवाना है. उन्होंने बताया कि बीते तीन वर्षों में विश्वविद्यालय को इन रैंकिंग में शामिल करवाने के लिए बैकअप तैयार करने की पूरी कोशिश रही है, जिसमें काफी हद तक हम सफल भी हो गए हैं, अगर सब कुछ ठीक रहा तो लविवि को वर्ल्ड रैंकिंग में काफी फायदा होगा.

प्रोफेसर राय ने बताया कि टॉप 100 यूनिवर्सिटी में शामिल होने की तैयारी में जुटे हैं. इसके लिए 6 जनवरी तक विश्वविद्यालय आवेदन प्रक्रिया पूरी कर लेगा. उन्होंने बताया कि एनआईआरएफ रैंकिंग में विश्वविद्यालय 150 से 200 रैंकिंग में ही जगह बना पाया था. इस बार देश के टॉप 100 में जगह बनाने के हिसाब से तैयारी की जा रही है. बीते दिनों राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने भी राज्य विश्वविद्यालय एवं शैक्षणिक संस्थानों को राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग में टॉप रैंक के हिसाब से तैयारी करने को कहा था.

यह भी पढ़ें : चारबाग राम प्रसाद बिस्मिल तो वीरांगना ऊदा देवी के नाम से जाना जाएगा आलमबाग बस अड्डा

ABOUT THE AUTHOR

...view details