लखनऊ :यूपी के सीएम योगी के फिल्म सिटी की घोषणा के बाद राज्य में होने वाली शूटिंग में इजाफा हुआ है. भोजपुरी में बनने जा रही पांच फिल्मों के प्रमोशन के लिए शनिवार की शाम राजधानी लखनऊ में सांसद व अभिनेता रवि किशन, दिनेश लाल यादव 'निरहुआ', प्रदीप पांडेय उर्फ चिंटू, खेसारी लाल यादव और अरविंद इकेला कल्लू समेत अन्य कलाकार एकत्र हुए. इस मौके पर केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले भी पहुंचे. यह सभी भोजपुरी फिल्में श्रेयांश फिल्म व स्काई हाई एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले बनेंगी. हिंदुत्व, फसल, वास्तव, सन्यासी, जानेमन-2 जैसी फिल्में बनेंगी.
रवि किशन की 'हिंदुत्व' के साथ पांच भोजपुरी फिल्मों के निर्माण का शुभारंभ - lucknow hindi news
उत्तर प्रदेश के सीएम योगी के फिल्म सिटी की घोषणा के बाद राज्य में होने वाली शूटिंग में इजाफा हुआ है. भोजपुरी में बनने जा रही पांच फिल्मों के प्रमोशन के लिए शनिवार की शाम राजधानी लखनऊ में सांसद व अभिनेता रवि किशन, दिनेश लाल यादव 'निरहुआ' प्रदीप पांडेय उर्फ चिंटू, खेसारी लाल यादव और अरविंद इकेला कल्लू समेत अन्य कलाकार एकत्र हुए.
राजधानी लखनऊ के एक होटल में आयोजित इस कार्यक्रम योगी सरकार के कानून मंत्री बृजेश पाठक भी पहुंचे. उन्होंने कहा कि सरकार की तरफ से कलाकारों को हरसंभव मदद की जाएगी. सीएम योगी ने फिल्म सिटी की घोषणा की है. सरकार चाहती है कि प्रदेश में सिनेमा को बढ़ावा मिले. फिल्मों की शूटिंग होने से रोजगार को भी बढ़ावा मिलेगा.
सांसद रवि किशन ने कहा, 'महादेव की कृपा से आज का दिन इतिहास में दर्ज हो रहा है, जब यूपी की धरती पर पांच बड़ी फिल्मों का मुहूर्त हुआ है. यह सभी फिल्में एक से बढ़कर एक हैं. दिनेश लाल यादव निरहुआ ने कहा कि यह पांच फिल्में आने वाले दिनों में भोजपुरी सिनेमा के लिए मील का पत्थर साबित होंगी.' अभिनेता खेसारी लाल यादव ने कहा कि हमारा सौभाग्य है कि हम इतनी शानदार फिल्मों को लेकर आ रहे हैं. वहीं, प्रदीप पांडे चिंटू ने कहा कि सभी फिल्में एक से बढ़कर एक होने वाली हैं. कल्लू ने कहा कि यह हम सबके लिए बेहद खास है.