लखनऊ : आम के पेड़ों की डालियां इस बार मंजरों (बौर) से लदी हुई हैं. पेड़ों में आए बौर को देख बागवानी करने वाले किसानों को बेहतर पैदावार की उम्मीद है. अनुमान लगाया जा रहा है कि मौसम अनुकूल रहा तो पिछले वर्ष की तुलना में इस बार आम के फलों की अधिक पैदावार होगी. जिससे आम की फसल की बागवानी करने वाले किसान बाग को अच्छे दामों में बागवानों के हाथ बेच सकेंगे. साथ ही उन्हें इसके एवज में अच्छा मुनाफा होगा.
Malihabadi Mango : आम के बौर देख बागवानों का दिल भी बाग बाग, इस साल बंपर उत्पादन की उम्मीद - Mango production in Lucknow
आम के बाग इन दिनों मंजरी (बौर) से लदे हैं. मौसम अनुकूल रहा (Malihabadi Mango) तो इस बार आम की अच्छी पैदावार होने की संभावना है. लखनऊ के अलावा लगभग पूरे यूपी के किसान बौर से लदे पेड़ों को देखकर गदगद हैं. कृषि वैज्ञानिक भी इसे आम की उपज के लिए शुभ संकेत मान रहे हैं.
बता दें, विश्व में अपने रंग रूप और स्वाद से एक अलग पहचान बना चुका मलिहाबादी आम का बौर पेड़ों पर आ चुका है. उत्तर प्रदेश में इस बार आम की फसल के बंपर होने की उम्मीद है. आम के पेड़ों पर आए फूल इसी ओर इशारा कर रहे हैं. इस बार आम की फसल बागवानों को मालामाल करने वाली साबित हो सकती है. हालांकि मौसम पर काफी कुछ निर्भर करेगा. यदि ओलावृष्टि और आंधी से बचाव रहा तो आम की फसल सभी के लिए सौगात बन जाएगी. वर्ष 2022 में आम की फसल का ऑफ सीज़न रहा था. संभवत इस बार सीजन के ऑन होने की संभावनाएं पहले ही जता दी गई थी. दरअसल, जिला लखनऊ में आम के पेड़ों पर आया इस बार का फूल अच्छी फसल के संकेत दे रहा है.