लखनऊ: लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में जूनियर्स की रैगिंग-इमरजेंसी में मारपीट को लेकर शासन खफा है. ऐसे में निदेशक ने दोनों घटनाओं पर रिपोर्ट तलब की है. इस मामले की जांच प्रॉक्टोरियल बोर्ड करेगा.
जानें पूरा मामला
लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में एमबीबीएस की 200 सीटें हैं. कोरोना की वजह से 1 फरवरी 2021 से शैक्षणिक सत्र शुरू हुआ. पहले 14 दिन छात्र हॉस्टल में क्वारंटाइन किए गए. इस दौरान कोरोना टेस्ट हुए और ऑनलाइन क्लास चलीं. इस बीच सीनियर्स ने कर्मियों की मिलीभगत से नए एमबीबीएस छात्रों का वेबसाइट से नम्बर निकाला. छात्रों को कॉल पर सीनियर्स ने जीरो प्वॉइंट बाल ट्रिमर से कटवाने के निर्देश दिए. प्रताड़ना का मामला यहीं तक नहीं रुका. सीनियर्स ने वाट्सएप कॉल कर छात्रों से गाली-गलौज किया साथ ही वीडियो कॉलिंग कर उनसे लुंगी डांस कराया. दो छात्रों ने इस मामले की शिकायत मेल से की. मगर, जिम्मेदार मामले पर कुंडली मारे बैठे रहे. ऐसे में ईटीवी भारत ने रैगिंग की घटना को सिलसिलेवार तरीके से उजागर किया. इसके बाद हरकत में आए संस्थान ने मामले की जांच पांच सदस्यीय प्रॉक्टोरियल बोर्ड को सौंप दी है. तीन दिन में कमेटी अपनी रिपोर्ट सौंपेगी.
इसे भी पढ़ें-लोहिया संस्थान में फिर उठा रैगिंग का जिन्न, जूनियर MBBS छात्रों के कटवाए बाल