उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: बारावफात के मौके पर निकाला गया जुलूस, उमड़ी हजारों की भीड़ - लखनऊ ताजा समाचार

प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बारावफात के मौके पर जुलूस निकाला गया. इस दौरान हजारों की संख्या में भीड़ उमड़ी. जुलूस का नेतृत्व धर्मगुरु मौलाना अलीम फारूकी ने किया.

बारावफात के मौके पर निकाला गया जुलूस.

By

Published : Nov 10, 2019, 5:13 PM IST

लखनऊ: जिले में बारावफात के मौके पर अमीनाबाद से जुलूस-ए-मदेसहाबा और चौक स्थित दरगाह शाहमीन शाह से जुलूस-ए-मोहम्मदी निकाला गया, जिसमें शहर भर की अंजुमनें झंडे और बैनर के साथ जुलूस में शामिल होकर नात पढ़ती हुई चल रही थीं. जुलूस के रास्तों में सबीलों का भी इंतजाम था. जुलूस का नेतृत्व कर रहे धर्मगुरु मौलाना अलीम फारूकी ने बताया कि रसूल दोनों जहान के लिए रहमत बनकर आए थे. साथ ही उन्होंने इंसानों को मिल-जुलकर साथ रहने का पैगाम दिया था.

बारावफात के मौके पर निकाला गया जुलूस.

बारावफात पर निकाला गया जुलूस

  • पैगंबर मोहम्मद साहब की यौमे पैदाइश के मौके पर अदब और एहतराम के साथ जुलूस-ए-मदेहसहाबा और जुलूस-ए-मोहम्मदी निकाला गया.
  • जुलूस-ए-मोहम्मदी में हजारों की संख्या में लोगों ने शिरकत की.
  • जुलूस का नेतृत्व कर रहे धर्मगुरु मौलाना अलीम फारूकी ने बताया कि रसूल दोनों जहान के लिए रहमत बनकर आए थे.
  • मौलाना ने कहा कि रसूल ने हमेशा इंसानियत का पाठ पढ़ाया और इल्म हासिल करने को कहा.
  • मौलाना ने सिरात-ए-रसूल पर रोशनी डालते हुए बताया कि उनके बताए हुए रास्तों पर अमल करना चाहिए.
  • उन्होंने कहा कि 1998-99 के मोहयदे के मुताबिक़ जुलूसृ-ए-मदेहसाहबा निकाला जा रहा है.

जुलूस अपने निर्धारित समय से तयशुदा रास्तों से होता हुआ निकल रहा है. जुलूस से पहले ही कई प्रशासनिक बैठकें की गई थीं और साथ ही साथ आयोजकगण के साथ मीटिंग हुई थी, जिससे जुलूस को सकुशल सम्पन्न कराया जा सके और किसी को भी किसी तरह की कोई परेशानियों का सामना न करना पड़े. जुलूस के मद्देनजर सभी मजिस्ट्रेट को सेक्टर्स और जोन्स में बांटा गया है.
- अभिषेक प्रकाश, डीएम

इसे भी पढ़ें- शाहजहांपुर में निकाला गया बारावफात का विशाल जुलूस, अमन-चैन के लिए मांगी दुआ

ABOUT THE AUTHOR

...view details