लखनऊ : उत्तर प्रदेश पुलिस में बंपर भर्तियां निकलने जा रही हैं. जल्द ही यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड 62 हजार से अधिक पदों पर भर्ती करने जा रहा है. इसकी शुरुआत दिसंबर माह से हो रही है, इस माह के अंत तक 52,699 पदों के लिए आवेदन मांगे जा सकते हैं. भर्ती बोर्ड के अनुसार, भर्ती प्रक्रिया से संबंधित जानकारी जल्द ही ऑफिशियल वेबसाइट http://uppbpb.gov.in/ पर जारी की जाएगी.
इन पदों पर होनी है भर्ती : जानकारी के मुताबिक, उत्तर प्रदेश में कांस्टेबल के 52,699 पदों के साथ जेल वार्डर के 2,833, पुलिस सब इंस्पेक्टर के 2,469, पुलिस रेडियो ऑपरेटर के 2,430, लिपिक संवर्ग के 545, कंप्यूटर ऑपरेटर के 872, कंप्यूटर प्रोग्रामर के 55 और कुशल खिलाड़ी कोटे से 521 पदों पर भर्ती होनी है. इसकी प्रक्रिया उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड करेगी, हालांकि ये भर्तियां पहले ही हो जानी थी, लेकिन भर्ती प्रक्रिया के नियमों और मापदंडों में बदलाव के कारण देर से शुरू हो रही है.