उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आंगनबाड़ी में भर्ती प्रक्रिया शुरू, ऐसे कर सकते हैं आवेदन

उत्तर प्रदेश में आंगनबाड़ी में 5300 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू हो गई है. ये भर्तियां उत्तर प्रदेश के 8 जिलों में की जाएंगी. आवेदन की अंतिम तिथि 16 अप्रैल निर्धारित की गई है.

आंगनबाड़ी में भर्ती.
आंगनबाड़ी में भर्ती.

By

Published : Mar 30, 2021, 10:14 PM IST

लखनउ:उत्तर प्रदेश में आंगनबाड़ी में 5300 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू हो गई है. यहां कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं के रिक्त पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. ये भर्तियां उत्तर प्रदेश के 8 जिलों में की जाएंगी. आवेदन की अंतिम तिथि 16 अप्रैल निर्धारित की गई है.

बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग में आंगनबाड़ी वर्कर, मिनी आंगनबाड़ी वर्कर और आंगनबाड़ी हेल्पर के पदों पर भर्ती की जा रही है. योग्य महिला उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकती हैं. ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख 16 अप्रैल है. इन सभी पदों के लिए आवेदन निशुल्क है.


यहां कर सकते हैं आवेदन

बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट http://balvikasup.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने वाली महिलाओं की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 45 वर्ष होनी चाहिए. आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थी को उम्र सीमा में नियमानुसार छूट मिलेगी.


इन बातों का रखें ध्यान

  • विभागीय वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन किया जाएगा.
  • इसके अतिरिक्त अन्य किसी भी माध्यम से प्रेषित आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे.
  • आवेदन करने की प्रक्रिया पूर्णतः निःशुल्क है.
  • चयन की कार्यवाही जनपद स्तर से सम्पादित की जानी है.
  • किसी भी शंका या समाधान के लिए जिलाधिकारी या जिला कार्यक्रम अधिकारी से समाधान करा सकते हैं.
  • अपनी ऑनलाइन आवेदन से संबंधित व्यक्तिगत जानकारी किसी अन्य से साझा न करें.
  • ऑनलाइन आवेदन जमा करने के बाद इसमें किसी भी स्तर के बदलाव की अनुमति नहीं होगी.
  • आवेदन फॉर्म के जमा होने के बाद पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एक स्वचालित संदेश प्रेषित किया जाएगा.
  • आवेदिका द्वारा आवेदन पत्र भर देने मात्र से आवेदिका को पात्रता या चयन का अधिकार प्राप्त नहीं होगा.
  • आवेदिका को अपने अभिलेखों के सत्यापन के उपरांत ही चयन प्रक्रिया में शामिल किया जाएगा.

पढ़ें:शंघाई रैंकिंग 2020 में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय को मिला चौथा स्थान


किसी भी सहायता के लिए यहां संपर्क करें
टोल फ्री नम्बर: 1800 180 5500
ई-मेल आईडी: icdsaww1234@gmail.com

ABOUT THE AUTHOR

...view details