लखनऊ: राजकीय विद्यालयों में खाली पदों को भरने की प्रक्रिया 25 सितंबर से शुरू की जाएगी. प्रदेश के उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है. डिप्टी सीएम ने बताया कि माध्यमिक शिक्षा विभाग के इतिहास में पहली बार प्रदेश सरकार की मंशा के अनुरूप पारदर्शी ऑनलाइन नियुक्ति और पदस्थापन प्रकिया अपनाई जा रही है. इसके तहत लोक सेवा आयोग से चयनित सहायक अध्यापकों के पदों पर अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केन्द्र के विकसित साफ्टवेयर के माध्यम से दिया जाएगा.
लखनऊ: राजकीय विद्यालयों में खाली पदों को भरने की प्रक्रिया 25 सितंबर से शुरू - राजकीय विद्यालयों में भरे जाएंगे खाली पद
उत्तर प्रदेश में राजकीय विद्यालयों में खाली पदों को भरने की प्रक्रिया 25 सितंबर से शुरू की जाएगी. इसके लिए डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा ने आदेश जारी कर दिया है.
घर बैठे कर सकेंगे आवेदन
इसमें अभ्यर्थी घर बैठे वेबसाइट पर अपना आवेदन कर सकते हैं. साथ ही वेबसाइट में दर्शाए गए रिक्त पदों से अपने पसंद के विद्यालय का चयन भी कर सकते हैं. वेबसाइट कल यानी 25 सितंबर, 2020 से प्रारंभ हो जाएगी, जिससे अभ्यर्थी दिशा-निर्देशों, आवेदन की विधि एवं रिक्तियों का विवरण देख सकेंगे. चयनित अभ्यर्थियों द्वारा वरीयता क्रम में स्थित विद्यालयों के विकल्प का आवेदन 28 सितंबर से 08 अक्टूबर के मध्य देना होगा. 12 अक्टूबर 2020 तक अभ्यर्थियों द्वारा वरीयता क्रम का लाभ प्राप्त करने के लिए अपलोड किए गए प्रमाण पत्रों का सत्यापन करते हुए 16 अक्टूबर 2020 को ऑनलाइन नियुक्ति पत्र पदस्थापन आदेश निर्गत किया जाएगा.
नहीं लगाने पडेंगे कार्यालयों के चक्कर
प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा में गुरुवार को राजकीय माध्यमिक विद्यालय में खाली पड़े पदों को भरने के लिए आदेश जारी किया. उन्होंने ने बताया कि लोक सेवा आयोग से चयनित सूची के अनुसार दिव्यांग श्रेणी में चयनित अभ्यर्थियों को पदस्थापन में वरीयता दी जाएगी. इस पारदर्शी नियुक्ति प्रक्रिया से अभ्यर्थी अपना नियुक्ति पत्र ऑनलाइन घर बैठे प्राप्त कर सकेंगे. साथ ही अभ्यर्थियों को अनावश्यक रूप से कार्यालयों के चक्कर नहीं लगाने पडेंगे.
ऑनलाइन पदस्थापन की पूरी प्रक्रिया में लोक सेवा आयोग में पंजीकृत मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी की भूमिका अहम रहेगी. प्रथम बार लाॅगिन से लेकर आवेदन पत्र पूर्ण करने तथा विकल्पों को लाॅक करने की सम्पूर्ण प्रक्रिया में लोक सेवा आयोग में दिए गए मोबाइल नंबर एवं ईमेल पर ओटीपी तथा प्रत्येक चरण की सूचना प्राप्त होने के साथ ही नियुक्ति पत्र निर्गत होने का संदेश भी उनके पंजीकृत मोबाइल नंबर एवं ई-मेलपर देने की व्यवस्था की गई है. पदास्थापन की प्रक्रिया संचालित होने पर अभ्यर्थी के समस्या समाधान के लिए मोबाइल नंबर 6387219859 पर फोन करके सहायता प्राप्त कर सकता है.