उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जल्द ही युवाओं को योगी सरकार देगी टैबलेट और स्मार्टफोन, खरीद प्रक्रिया हुई तेज - उत्तर प्रदेश सरकार

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) के निर्देश पर युवाओं को देने के लिए टैबलेट और स्मार्टफोन के खरीद की प्रक्रिया तेज हो गई है.उम्मीद जताई जा रही है अगले महीने तक स्मार्ट फोन और टैबलेट खरीद लिए जाएंगे.

सीएम योगी आदित्यनाथ.
सीएम योगी आदित्यनाथ.

By

Published : Oct 27, 2021, 6:01 PM IST

लखनऊः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) की युवाओं को तकनीकी रूप से अपग्रेड करने की मुहिम परवान चढ़ रही है. पहले चरण में युवाओं को देने के लिए टैबलेट और स्मार्टफोन के खरीद की प्रक्रिया तेज हुई है. औद्योगिक विकास विभाग की ओर से टैबलेट और स्मार्टफोन की खरीद के लिए टेंडर जारी करने की प्रक्रिया तेजी से चल रही है. देश में पहला राज्य यूपी होगा, जो इतने बड़े पैमाने पर टैबलेट और स्मार्टफोन का युवाओं का वितरण करेगा.

शासन से मिली जानकारी के अनुसार सीएम योगी ने प्रदेश में एक करोड़ युवाओं को टैबलेट या स्मार्टफोन देने की घोषणा की है. इसके लिए उन्होंने वर्तमान वित्त वर्ष में तीन हजार करोड़ रुपये भी स्वीकृत किए हैं. सीएम योगी की मंशा के अनुरूप औद्योगिक विकास विभाग ने टैबलेट और स्मार्टफोन की खरीद के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी है. उम्मीद जताई जा रही है कि अगले माह के अंत तक चयनित कंपनियों को परचेज आर्डर दिया जाएगा. इसके बाद जिले स्तर पर लाभार्थियों को वितरण शुरू होगा.

इसे भी पढ़ें-परिवर्तन यात्रा लेकर रामपुर पहुंचे शिवपाल यादव ने आज़म खान को अपनी पार्टी में दिया आने का न्यौता


बता दें कि टैबलेट और स्मार्ट फोन खरीद के लिए जेम पोर्टल पर टेंडर जारी किया जाएगा 21 दिन बाद खुलेगा. जेम पोर्टल पर यह अब तक का सबसे बड़ा टेंडर होगा. चयनित कंपनियों को पहले लॉट में कम से कम ढाई लाख टैबलेट की आपूर्ति करनी होगी. हालांकि स्मार्टफोन के लिए चयनित कंपनियों को पहले लॉट में कम से कम पांच लाख स्मार्टफोन की आपूर्ति करनी होगी. टैबलेट या स्मार्टफोन की कीमत का निर्धारण टेंडर के बाद होगा. इसके लिए विभाग की ओर से नियम और शर्तें टेंडर में दी जाएंगी. उसी के आधार पर टैबलेट या स्मार्टफोन की कीमत तय होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details