लखनऊ :पॉलिटेक्निक से डिप्लोमा करने का सपना देखने वाले छात्रों के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद 8 जनवरी (सोमवार)) से दाखिले की प्रक्रिया शुरू कर रहा है. दोपहर 12 बजे से आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. पॉलिटेक्निक से डिप्लोमा इन इंजिनियरिंग और डिप्लोमा इन फॉर्मेसी करने वाले अभ्यर्थी 8 जनवरी से 29 फरवरी तक आवेदन कर सकेंगे. प्रमुख सचिव एम. देवराज ने आवेदन प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश जारी कर दिए हैं. इस बार अभ्यर्थियों को आवेदन के लिए कुल 53 दिनों का मौका मिलेगा. अनुसूचित जाति व जनजाति के अभ्यर्थियों को आवेदन के लिए 200 रुपये और शेष वर्ग को 300 रुपये पंजीकरण शुल्क जमा करना होगा. प्रवेशपत्र ऑनलाइन माध्यम से वेबसाइट https://jeecup.admissions.nic.in पर आएंगे.
कम से कम 4 नंबर लाने पर मिलेगा दाखिला :पॉलिटेक्निक राजकीय, अनुदानित और निजी संस्थानों में प्रवेश के लिए 29 फरवरी तक आवेदन का मौका मिलेगा. प्रवेश परीक्षा ऑनलाइन आयोजित होगी. प्राविधिक शिक्षा परिषद ने इस बार अपने एडमिशन की प्रक्रिया में थोड़ा बदलाव कर दिया है. अभी तक प्रवेश परीक्षा में जिन छात्रों को जीरो नंबर मिलता था. उन्हें काउंसिलिंग में शामिल होने का मौका दिया जाता था. इस बार से जीरो नंबर पाने वाले छात्रों को काउंसिलिंग में प्रवेश का मौका नहीं मिलेगा. अब प्रवेश के लिए अभ्यर्थियों को परीक्षा में कम से कम 4 नंबर लाने होंगे. इससे पहले शून्य नंबर पाने वाले अभ्यर्थियों को भी दाखिला दिया जाता रहा है. वहीं, पॉलिटेक्निक में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा में अभ्यर्थी को कम से कम 4 नंबर लाने होंगे. प्राविधिक शिक्षा प्रमुख सचिव एम देवराज ने प्रवेश परीक्षा को लेकर भी शासनादेश जारी कर दिया है. प्रवेश परीक्षा की डेट अभी घोषित नहीं हुई है.