लखनऊ:यूपी विधानसभा चुनाव के बाद अब स्थानीय प्राधिकारी एमएलसी की 36 सीटों के लिए चुनाव प्रक्रिया 15 मार्च से शुरू होगी. राजनीतिक दल जल्द ही प्रत्याशी घोषित करेंगे. यूपी के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला की ओर से इस संबंध में अधिसूचना पहले ही जारी की जा चुकी है. जारी की गई अधिसूचना के अनुसार 15 मार्च से नामांकन और 9 अप्रैल को वोटिंग होगा.
चुनाव रिजल्ट 12 अप्रैल को होगा. गौरतलब है कि इस चुनाव में पंचायत व नगर निकाय चुनाव जीतने वाले जनप्रतिनिधि लोकल बॉडी के विधान परिषद सदस्य का निर्वाचन करते हैं. एमएलसी चुनाव को लेकर बीजेपी और सपा ने कवायद शुरू कर दी है.
अब शुरू होगी स्थानीय प्राधिकारी एमएलसी चुनाव की प्रक्रिया, इस तारीख से शुरू होंगे 36 सीटों पर नामांकन - akhilesh yadav
यूपी विधानसभा चुनाव के बाद अब स्थानीय प्राधिकारी एमएलसी की 36 सीटों के लिए चुनाव प्रक्रिया 15 मार्च से शुरू होगी. जल्द ही सभी राजनीतिक दल प्रत्याशियों के नाम की घोषणा करेंगे.
बीजेपी का कहना है कि जिन नेताओं को विधानसभा चुनाव के दौरान टिकट नहीं दिया गया, उन लोगों को भी लोकल बॉडी का चुनाव लड़ाया जा सकता है. जल्द ही चुनाव संचालन समिति की बैठक इस बारे में चर्चा करते हुए प्रत्याशी का चयन करेगा. वहीं, सपा नेताओं का कहना है कि पिछली बार जिन नेताओं को सपाध्यक्ष अखिलेश यादव ने विधान परिषद भेजने का काम किया था, उनमें से कुछ नेताओं को लोकल बॉडी का चुनाव लड़ाया जा सकता है. इसको लेकर आने वाले कुछ दिनों में अखिलेश यादव पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और विधायकों के साथ बैठक कर प्रत्याशी चयन पर मुहर लगाएंगे.
उल्लेखनीय है, मुरादाबाद-बिजनौर, रामपुर-बरेली, बदायूं, पीलीभीत-शाहजहांपुर, हरदोई, खीरी, सीतापुर, लखनऊ-उन्नाव, रायबरेली, प्रतापगढ़, सुल्तानपुर, बाराबंकी, बहराइच, आजमगढ़-मऊ, गाजीपुर, जौनपुर, वाराणसी, मिर्जापुर-सोनभद्र, इलाहाबाद, बांदा-हमीरपुर, झांसी-जालौन-ललितपुर, कानपुर-फतेहपुर, इटावा-फर्रूखाबाद, आगरा-फिरोजाबाद, अलीगढ़, बुलन्दशहर, मेरठ-गाजियाबाद एवं मुजफ्फरनगर-सहारनपुर, मथुरा-एटा-मैनपुरी स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र हैं. मथुरा-एटा-मैनपुरी स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र से 2 सदस्य तथा शेष निर्वाचन क्षेत्रों से 1-1 सदस्य निर्वाचित होने हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप