लखनऊ:उत्तर प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान आज की कार्यवाही शुरू हो गई. आज विधानसभा में कई विधेयक पेश किए जाएंगे. कानून व्यवस्था को लेकर विपक्ष एक बार फिर योगी सरकार को घेरने के लिए सदन में हंगामा कर सकता है.
विधानसभा के मानसून सत्र में आज कई अहम विधेयक होंगे पेश
विधानसभा का सत्र बीती 18 जुलाई से शुरू हो चुका है. आज विधानसभा की कार्यवाही के दौरान कई अहम विधेयक पेश किए जाएंगे. हालांकि विपक्ष लगातार सदन में हंगामा कर रहा है जोकि आज भी बरकरार रह सकता है.
विधानसभा का सत्र.
मानसून सत्र के दौरान पेश किए जाएंगे ये विधेयक-
- कृषि प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय संशोधन विधेयक पेश होगा.
- उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा अधिकरण विधेयक भी पेश होगा.
- राज्य विश्वविद्यालय संशोधन विधेयक 2019 पेश होगा.
- राज्य विश्वविद्यालय द्वितीय संशोधन विधेयक भी पेश होगा.
- यूपी निजी विश्वविद्यालय विधेयक 2019 सदन में पेश होगा.
18 अप्रैल को सत्र के पहले दिन ही विपक्ष ने कानून व्यवस्था को लेकर विधान भवन परिसर में सरकार विरोधी नारे लगाए थे और धरना प्रदर्शन किया था. इसके अलावा सदन में समाजवादी पार्टी हो कांग्रेस या फिर बसपा, सभी विपक्षी दलों ने कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए और सरकार को घेरा.