लखनऊ : उत्तर प्रदेश विधानसभा की तरह विधान परिषद में भी बजट सत्र का आगाज होते ही जमकर हंगामा हुआ. प्रश्नकाल ना होने को लेकर समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम ने हंगामा करना शुरू कर दिया. उनके साथ में समाजवादी पार्टी के सभी एमएलसी खड़े हो गए. एक ओर विधान परिषद के सभापति कुंवर मानवेंद्र सिंह राज्यपाल का अभिभाषण पढ़ रहे थे, वहीं दूसरी ओर समाजवादी पार्टी के एमएलसी नारे लगा रहे थे. वे नारे लगा रहे थे कि झूठा भाषण नहीं सुनेंगे. यह नारे लगाते हुए समाजवादी पार्टी के सभी एमएलसी सदन छोड़ कर चले गए. आज के कार्यक्रम के समापन के बाद मंगलवार को सुबह 11:00 बजे तक के लिए सदन स्थगित कर दिया गया.
Proceedings of Legislative Council से वाकआउट कर गए सपा के एमएलसी, जानिए वजह - विधान परिषद का प्रश्नकाल
विधान परिषद में सोमवार को बजट सत्र का आगाज होते ही जमकर हंगामा हुआ. समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने प्रश्नकाल ना होने को लेकर सवाल खड़े किए तो इसके बाद सभी सपा एमएलसी खड़े होकर नारेबाजी करने लगे. सभापति कुंवर मानवेंद्र सिंह के राज्यपाल का अभिभाषण पढ़ने के दौरान भी नारेबाजी होती रही.
विधान परिषद की कार्य सूची में दर्ज है कि सदन 10 मार्च तक जारी रहेगा. इसमें आधा दर्जन से अधिक दिन कोई कार्य नहीं होगा. भौतिकता में सदन 5 मार्च तक ही चलेगा. विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान सोमवार को जमकर हंगामा हुआ. समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय लोक दल के विधायकों ने पूरे घंटे तक अभिभाषण के दौरान नारेबाजी की. राज्यपाल वापस जाओ राज्यपाल गो बैक के नारे लगाए. झूठा भाषण नहीं सुनेंगे का नारा भी बुलंद किया. अभिभाषण के तत्काल बाद विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने सदन स्थगित कर दिया. दोपहर करीब 12:30 बजे विधान परिषद की कार्यवाही शुरू हुई. कार्यवाही का आगाज होते ही समाजवादी पार्टी एमएलसी नरेश उत्तम ने विधान परिषद में अब इस बार प्रश्नकाल ना होने को लेकर सवाल उठाया. जिस पर सभापति कुंवर मानवेंद्र सिंह ने कहा कि कल जब इस संबंध में बैठक हुई थी तब समाजवादी पार्टी के एमएलसी लाल बहादुर मौजूद थे. उन्होंने पूरी व्यवस्था को स्वीकार किया है तो अब सवाल उठाने का कोई मतलब नहीं बनता. मगर नरेश उत्तम सवाल उठाते रहे. इसके बाद उन्होंने राज्यपाल का अभिभाषण पढना शुरू किया. पर शोर मचाते हुए समाजवादी पार्टी के एमएलसी सदन छोड़ कर चले गए.
10 मार्च तक जारी रहेगी सदन की कार्यवाही : 20 से शुरू होने वाले सदन में 21 को शोक प्रस्ताव होगा. 23 को असरकारी दिवस मानते हुए आधे दिन काम होगा. 26 को रविवार होने की वजह से बैठक नहीं होगी. 2 मार्च को सरकारी दिवस होने के नाते आधा दिन काम होगा. 5 मार्च को रविवार है बैठक नहीं होगी. सात आठ और 9 मार्च को भी बैठक नहीं होगी.
यह भी पढ़ें : IAS Transfer : कई आईएएस को मिली नई पोस्टिंग, पीसीएस अफसर भी इधर से उधर