उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

केजीएमयू में डॉक्टर्स के अवकाश पर जाने से बढ़ी समस्या, मरीजों को मिल रही तारीख पर तारीख

केजीएमयू के चिकित्सकों की शीतकालीन छुट्टियां चल रही (Problems of patients) हैं. कई विशेषज्ञ चिकित्सक छुट्टी पर हैं. जिसके चलते मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. केजीएमयू में डॉक्टर्स अवकाश

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 9, 2024, 7:11 PM IST

लखनऊ :किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के डॉक्टरों की शीतकालीन छुट्टियां चल रही हैं. कई विशेषज्ञ डॉक्टर छुट्टी पर गए हैं, जिसके चलते ओपीडी प्रभावित हो रही है. 1 तारीख से लेकर 20 जनवरी तक चिकित्सक छुट्टी पर हैं. केजीएमयू के आर्थोपेडिक विभाग में 13 विशेषज्ञ डॉक्टर हैं, जिसमें से आधे डॉक्टर शीतकालीन छुट्टी पर हैं. बाकी के आधे डॉक्टर 10 तारीख से छुट्टी पर जाने वाले हैं. केजीएमयू में प्रदेश के दूसरे जिलों से भी मरीज इलाज के लिए आते हैं. ऐसे में मरीज को खास दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. बहुत से ऐसे मरीज हैं जिनका ऑपरेशन होना था, लेकिन अब तक कोई तारीख नहीं मिली है. ऑपरेशन के लिए उन्हें अब 15 दिन का इंतजार करना होगा.


ऑपरेशन के लिए भटक रहे मरीज :पीजीआई, केजीएमयू और लोहिया संस्थान के न्यूरो सर्जरी, सीवीटीएस, इंडोक्राइन सर्जरी, गैस्ट्रो व सामान्य सर्जरी विभाग में मरीजों का भारी दबाव है. यहां ऑपरेशन की पहले से तारीख दी जाती है. 23 दिसम्बर से डॉक्टरों का शीतकालीन अवकाश चल रहा है. जब यह मरीज ऑपरेशन के लिए संस्थान पहुंच रहे तो पता चल रहा कि डॉक्टर छुट्टी पर हैं. अब आगे तारीख मिल रही है. कई को पहले भी सर्जरी की तारीख मिली थी, लेकिन ऑपरेशन नहीं हो सका है.

30 फीसदी ऑपरेशन घटे :सर्जरी, एनेस्थीसिया विभाग के डॉक्टरों के अवकाश से मरीजों के ऑपरेशन पर गहरा संकट है. मरीजों को बेहोशी देने में अड़चनें हैं, ऑपरेशन तक नहीं हो पा रहे हैं. रोजाना होने वाले ऑपरेशन की संख्या 30 फीसदी तक कम हो गई है. इससे दिल, पेट, सिर के ट्यूमर वाले मरीज ऑपरेशन टाले जाने से परेशान हैं.


बाराबंकी निवासी सौरभ तिवारी (73 वर्षीय) के पैर में सड़न से पस बन गया है. केजीएमयू में डॉक्टर ने बायोप्सी समेत दूसरी जांच करा ली है. मरीज एक जनवरी को ऑपरेशन के लिए ओपीडी में पहुंचा तो पता चला चिकित्सक 15 तक छुट्टी पर हैं. रेजिडेंट ने कुछ जांच लिखकर डॉक्टर के आने पर दिखाने को कहकर लौटा दिया. उन्होंने कहा कि हमें इस बात की बिल्कुल जानकारी नहीं थी कि डॉक्टर छुट्टी पर गए हुए हैं. इसके पहले भी कई बार आए लेकिन मौके से इलाज नहीं मिल पाया. इस बार जब ओपीडी में दिखाने के लिए पहुंचे तो रेजिडेंट डॉक्टर ने बताया कि विशेषज्ञ डॉक्टर इस समय छुट्टी पर गए हुए हैं और 26 जनवरी के बाद ही वह ओपीडी में बैठेंगे.



केजीएमयू के आर्थोपेडिक विभाग में रंजन श्रीवास्तव (50) ने कहा कि 10 दिन पहले भी आर्थोपेडिक विभाग में दिखाने के लिए आए थे. तब कहा गया कि ऑपरेशन करना पड़ेगा. लेकिन अभी तक कोई तारीख नहीं दी गई. इसके अलावा जब मंगलवार को आर्थोपेडिक विभाग में दिखाने के लिए पहुंचे तो पता चला कि विशेषज्ञ डॉक्टर छुट्टी पर गए हुए हैं. ऐसे में हताश होकर वापस लौटना पड़ रहा है. कर्मचारियों ने बताया कि 26 जनवरी के बाद विशेषज्ञ डॉक्टर ओपीडी में बैठेंगे, उसके बाद ऑपरेशन की तारीख मिलेगी.'



रायबरेली के संतोष कुमार (54) के सिर में ट्यूमर है. केजीएमयू के न्यूरो सर्जरी विभाग में इलाज चल रहा है. जनवरी के पहले हफ्ते में ऑपरेशन के लिए बुलाया था. संतोष बेटे के साथ ओपीडी में पहुंचे तो दूसरे डॉक्टर ने बताया कि आपके डॉक्टर छुट्टी पर हैं. अगले हफ्ते ओपीडी में आकर दिखाना. उन्होंने कहा कि पिछले एक महीने से अस्पताल के चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन अभी तक ऑपरेशन की तारीख नहीं मिली है. इस बार जब आए तो ओपीडी में पता चला कि डॉक्टर्स छुट्टी पर हैं.

केजीएमयू के प्रवक्ता डॉ सुधीर सिंह ने कहा कि 'वर्तमान में शीतकालीन छुट्टी चल रही है. हर विभाग के सभी डॉक्टर छुट्टी पर नहीं गए हैं. ओपीडी पहले की तरह चल रही है. अगर किसी मरीज को समस्या हो रही है तो वह ओपीडी में दिखाने के लिए पहुंच रहे हैं. हमारे पास अभी तक कोई शिकायत नहीं आई है. छुट्टी खत्म होने के बाद सभी विशेषज्ञ डॉक्टर ड्यूटी पर मौजूद होंगे.'

यह भी पढ़ें : केजीएमयू में बड़ी लापरवाही, पूरी रात मरीज को अंबु बैग से देते रहे सांसें, नहीं मिला वेंटिलेटर

यह भी पढ़ें : केजीएमयू के ट्रामा सेंटर में वेंटिलेटर न मिलने से दो महिला मरीजों की मौत, सामने आई डॉक्टरों की लापरवाही

ABOUT THE AUTHOR

...view details