उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सड़कों पर लग रहे ठेले तो क्यों न हो राहगीरों को दिक्कत - लखनऊ खबर

राजधानी लखनऊ के त्रिवेणी नगर में ठेले वालों की वजह से ट्रैफिक जाम की समस्या बनी रहती है. दिनभर लगने वाले ट्रैफिक जाम में राहगीर फंसे रहते हैं. इससे राहगीरों को काफी समस्या का सामना करना पड़ता है.

सड़कों पर लग रहे ठेले तो क्यों न हो राहगीरों को दिक्कत
सड़कों पर लग रहे ठेले तो क्यों न हो राहगीरों को दिक्कत

By

Published : Dec 8, 2020, 3:21 PM IST

लखनऊ: राजधानी के त्रिवेणी नगर में लगने वाले फलों के ठेले ट्रैफिक जाम की समस्या बनते हुए नजर आ रहे हैं. दिनभर लगने वाले ट्रैफिक जाम में राहगीर फंसे रहते हैं. इस जाम निजात दिलाने के लिए कोई भी जिम्मेदार अधिकारी या कर्मचारी सामने आता नहीं दिखाई दे रहा है.

सड़कों पर लग रहे ठेले तो क्यों न हो राहगीरों को दिक्कत.

ठेले वालों की वजह से लग रहा जाम
इस दौरान राहगीर राशिद ने बताया कि लखनऊ के त्रिवेणी नगर स्थित फल मंडी के बाहर काफी मात्रा में फलों के ठेले लगते हैं. जिसके चलते आए दिन राहगीरों को घंटों जाम में फंसे रहना पड़ता है ,और बात करें ट्रैफिक व्यवस्था की सुरक्षा को लेकर तो यहां पर ट्रैफिक व्यवस्था की सुरक्षा की कोई भी पुख्ता इंतजाम नहीं है. इसके चलते भी लोगों को काफी समस्या झेलनी पड़ती हैं.

सड़कों पर लग रहे ठेले तो क्यों न हो राहगीरों को दिक्कत.

जाम से राहगीरों को होती है समस्या
वही. राजगीर राजू ने बताया कि सुबह जब भी फल मंडी लगती है, तो दुकानदार सुबह 8 बजे से ठेले रोड के किनारे लगा देते हैं, लेकिन शाम होते होते सभी दुकानदार अपनी दुकानें बीच रोड पर लगा देते हैं. इसके चलते राहगीरों को काफी समस्या होती है. क्योंकि रोड पर फलों के ठेले लगने की वजह से ट्रैफिक जाम हो जाता है. हम लोगों का मानना है कि इस पर जिम्मेदार अधिकारियों को कार्रवाई करनी चाहिए, ताकि लोगों को आए दिन होने वाली इन समस्याओं से निजात मिल सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details