लखनऊ: लॉकडाउन में छूट मिलते ही जाम की समस्या एक बार फिर सिरदर्द बनने लगी है. छूट मिलने के बाद राजधानी की सड़कों पर भारी संख्या में लोग वाहनों से निकल रहे हैं. इस कारण लखनऊ के प्रमुख चौराहों और सड़कों पर जाम देखा जा सकता है. वहीं ट्रैफिक पुलिस ने दावे किए थे कि लॉकडाउन में छूट मिलने के बाद लोगों को जाम से निजात दिलाई जाएगी. उसके लिए बाकायदा प्लान तैयार किया गया था, लेकिन जाम को देखते हुए कहा जा सकता है कि ट्रैफिक पुलिस का प्लान पूरी तरह से फेल हो गया है.
लखनऊ: लॉकडाउन में छूट मिलते ही लोगों को परेशान कर रहा जाम, ट्रैफिक प्लान हुआ नाकाम - ट्रैफिक जाम बड़ी समस्या
यूपी की राजधानी लखनऊ में जाम की समस्या फिर से मुंह उठाने लगी है. लॉकडाउन में मिली छूट के बाद लोग बड़ी संख्या में अपने कामों को लेकर बाहर आ रहे हैं. इसे लेकर ईटीवी भारत ने डीसीपी चारू निगम से बात की. उनका कहना है कि ट्रैफिक मैनेजमेंट के लिए हम प्रयास कर रहे हैं और जल्द ही लखनऊ को जाम से निजात दिलाई जाएगी.
लॉकडाउन के दौरान ट्रैफिक पुलिस के अधिकारियों ने दावा किया था कि लॉकडाउन में छूट मिलने के बाद जाम से निजात दिलाने के लिए प्लान तैयार किया गया है. इसके तहत आईटीएमएस और चौराहा इंजीनियरिंग की मदद से ट्रैफिक वायलेशन करने वाले वाहनों पर निगरानी रखी जाएगी. अधिकारियों का कहना था कि बड़ी संख्या में चौराहों पर फोर्स तैनात की जाएगी, जिससे जाम की समस्या न हो, लेकिन जैसे ही लॉकडाउन में छूट मिली और लोग बाहर निकले तो ट्रैफिक पुलिस का यह प्लान फेल हो गया.
इसे लेकर डीसीपी चारू निगम ने ईटीवी भारत से बात की. उनका कहना है कि ट्रैफिक मैनेजमेंट को बेहतर करने के लिए प्रयास किए गए हैं. आईटीएमएस, चौराहा इंजीनियरिंग सहित कई प्रयास किए गए हैं. शहर के चौराहों पर भारी संख्या में फोर्स तैनात की गई है, जिससे कि जाम की समस्या न हो. लॉकडाउन के पहले ट्रैफिक पुलिस की प्रभावी कार्रवाई के चलते काफी हद तक जाम से निजात मिली थी. अब हमारे सामने यह चुनौती है कि उस माहौल को फिर से कायम किया जा सके. इसके लिए हम प्रयास कर रहे हैं और जल्द ही लखनऊ को जाम से निजात दिलाई जाएगी.